प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत

जयपुर। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की संक्रमण दर राज्य में बीते छह दिनों में तीन गुना बढ़ चुकी है। यह डेल्टा वेरिएंट से भी दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है। 24 दिसंबर को इसकी पॉजिटिविटी रेट .08 थी यानी दस हजार पर 8 मरीज संक्रमित हो रहे थे, वहीं अब इसकी पॉजिटिविटी रेट .22 हो चुकी है। यानी छह दिनों में यह 3 गुना बढ़ गई है। अब तक राज्य में 69 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि, दो दिनों में ही कोरोना संक्रमण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। इस वेरिएंट से राज्य के उदयपुर में शुक्रवार को पहली मौत हुई है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसेज में शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 208 नए केस मिले, जिनमें से 98 केस केवल जयपुर जिले में पाए गए। जिले के 28 इलाकों में यह एक दिन के नए मरीज दर्ज किए गए हैं, जबकि 50 से ज्यादा इलाकों में संक्रमण फैल चुका है। जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं, वहां भी मरीजों की संख्या ज्यादा है। अब एक ही जगह से एक साथ 5 से ज्यादा मरीज भी मिल रहे हैं। एक दिन पहले जयपुर में कोरोना के 185 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शुक्रवार को यह संख्या कल के मुकाबले भले कम हो, लेकिन इसे राहत नहीं कहा जा सकता।प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली, जिसमें सीएम ने प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को अधिक से अधिक सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए हैं। जयपुर में मौजूदा समय में तीन से चार हजार सैंपल हर दिन लिए जा रहे हैं।राज्य में शुक्रवार को जयपुर के अलावा जोधपुर में 50, कोटा में 16, अजमेर व श्रीगंगानगर में 6-6, भीलवाड़ा, सिरोही व प्रतापगढ़ में 3-3, बीकानेर, दौसा व धौलपुर में 2-2, झुंझुनूं व सीकर में 1-1 तथा उदयपुर में 4 नए मरीज मिले। जयपुर में शुक्रवार को सोडाला में 9, सी—स्कीम में 9, अचिन्हित क्षेत्रों में 10, लाल कोठी में 7, शास्त्रीनगर में 7, मानसरोवर में 6, विद्याधर नगर में 6, टोंक रोड में 5, बनीपार्क में 4, दुर्गापुरा में 3, गोपालपुरा में 3, तिलक नगर में 3, वैशाली नगर में 3, झोटवाड़ा में 3, घाटगेट जेल में 2, आदर्श नगर में 2, अजमेर रोड में 2, मालवीय नगर में 2, एमडी रोड में 2, राजापार्क 2, प्रतापनगर, भांकरोटा, ब्रहमपुरी, गांधी नगर, जोरावर सिंह गेट, महेश नगर, सुभाष चौक में एक नया मरीज मिला है। जिले के 50 से ज्यादा इलाके अभी संक्रमण की चपेट में हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी दर बेहद कम है। शुक्रवार को प्रदेशभर से महज 17 मरीजों को राहत मिली। इसके बाद सक्रिय केस बढक़र 963 के आंकड़े पर पहुंच गए।