इंग्लैंड-अफ्रीका के बीच फिर स्थगित हुआ पहला वन-डे मैच, अबकी बार स्टाफा कोरोना पॉजिटिव आया

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पहला वन-डे दोबारा स्थगित हो गया है। बता दें कि इस बार खिलाड़ी नहीं बल्कि होटल के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसी वजह से पहले वन-डे को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

तीन मैचों की सीरीज शुक्रवार से केपटाउन में शुरू होनी थी लेकिन मेजबान टीम का एक खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मैच रविवार तक स्थगित कर दिया गया। फिर आज होटल स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। 

गौरतलब है कि टीम के केपटाउन में बायो बबल में जाने से पहले एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था जबकि दूसरा टी-20 श्रृंखला से पहले पॉजिटिव पाया गया। इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी।