जोधपुर की पांच बड़ी खबरें,पढ़िए एक क्लिक में

जलते दीप, jalte deep
जलते दीप, jalte deep

जोधपुर में चिकित्सा कर्मियों पर फूल बरसाए

जोधपुर। कोरोना का संक्रमण रोकने में जुटे चिकित्सा कर्मियों का उत्साह व हि मत बढाने हेतु आज जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र जूनी धानमंडी डिस्पेंसरी के बाहर क्षेत्रवासी सूरज नारायण श्रीमती विमलेश कुमारी, श्रीराम शर्मा, पुरूषो ाम शर्मा, तरूण शर्मा, रवि धारीवाल, व राजा धारीवाल ने पुष्प वर्षा की। इस मौके कर्मचारी नेता कृष्ण् मुरारी शर्मा की ओर से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्वे टीम के प्रभारी डॉ पीआर गोयल, डा.विशाल पुरोहित डॉ. अमित जोशी, नर्सिंग कर्मी सावित्री कच्छवाहा, दौलत सैनी, नीतू सोलंकी, गुलाब कौर और सीबा पीवी का स्वागत किया।

जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान बैंक खातों में 36,659 करोड़ रुपये से अधिक भेजे गए

जोधपुर। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नियंत्रक महालेखाकार कार्यालय, वित्त मत्रांलय के व्यय विभाग द्वारा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण का उपयोग करके 36,659 करोड़ रुपये से अधिक का अंतरण16.01 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों को किया गया है। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण यह सुनिश्चित करता है कि नकद लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में जमा हो जिससे रिसाव को बंद होता है और दक्षता में सुधार आता है। केंद्रीय योजनाओं (सीएस)/केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) /सीएएसपी योजनाओं के तहत डीबीटी भुगतान करने के लिए मजबूत डिजिटल भुगतान प्रौद्योगिकी पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) का उपयोग करके उपरोक्त नकद राशि हस्तांतरित की गई है। इसी प्रकार 36,659 करोड़ रुपये से अधिक (27,442 करोड़ रुपये [केंद्र प्रायोजित योजना सीएसएस + सेंट्रल से टर स्की स (सीएस)] +9717 करोड़ रुपये [राज्य सरकार] पब्लिक फ़ाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के माध्यम से डायरे ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) का उपयोग करके 16.01 करोड़ लाभार्थियों (11.42 करोड़ [सीएसएस/सीएस] + 4.59 करोड़ [राज्य]) के बैंक खातों (24 मार्च 2020 से 17 अप्रैल तक)में स्थानांतरित किये गए। इसी प्रकार प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित नकद लाभ भी डीबीटी डिजिटल भुगतान ढांचे का उपयोग करके स्थानांतरित किये जा रहे हैं। जन-धन खातों की महिला धारकों के खातों में प्रत्येक में 500 रुपये जमा किए गए। 13 अप्रैल 2020 तक महिला लाभार्थियों की कुल संया 19.86 करोड़ थी, जिसके परिणामस्वरूप 9,930 करोड़ रुपये (वि ाीय सेवा विभाग के आंकड़ों के अनुसार) का वितरण हुआ।

यह भी पढ़ें-जोधपुर डीसीपी ने चौराहों व सडक़ों पर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया

जोधपुर में खाद्य सामग्री वितरित

जोधपुर। एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है और इस संकट से उबरने के लिए सरकार सहित कई सामाजिक संस्थाएं सराहनीय और ऐतिहासिक काम कर रही है। ऐसा ही कुछ ऐतिहासिक काम किया है जोधपुर की मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने। सोसायटी के पूर्व महासचिव मोह मद अतीक ने बताया कि लॉकडाउन प्रथम व द्वितीय में सोसायटी ने जोधपुर के विभिन्न इलाकों के सैकड़ों परिवारों व जरूरतमंदों तक निशुल्क राशन सामग्री का वितरण करवाया, जो निरन्तर जारी है। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बताया कि इस फ्री राशन कीट में एक परिवार के लिए आटा, दाल, चावल, बेसन, प ाी, शक्कर, हल्दी, धनिया, मिर्च व नमक सहित करीब दस से पन्द्रह दिन का राशन है। साथ ही सोसायटी के अधीन संचालित माई खदिजा हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के विशेष सहयोग से शहर के कोरोना संक्रमित इलाकों व विभिन्न स्थानों पर ‘सोडियम हाइपो लोराइड‘ का सिनेटाइजेशन भी किया जा रहा है। सोसाइटी के अधीन संचालित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम आईटीआई की ओर से निर्मित सिनेटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है, ताकि आमजन हॉस्पीटल में प्रवेश से पहले खुद को सिनेटाइज कर सकें। नि:शुल्क राशन किट वितरण के इस पुनित कार्य में सोसायटी सदस्य शौकत अंसारी, हाजी मोह मद इस्हाक, फिरोज अहमद काजी सहित समस्त पदाधिकारीयों का विशेष सहयोग रहा। सोसायटी का हमेशा से ही ये मकसद रहा है कि मुसीबत में जरूरतमंदों के काम आया जाये इसी उद्देश्य के साथ ये भलाई व सेवा का काम जारी है और भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर जारी रहेगा

जोधपुर में डॉ. राव प्रदेश महासचिव नियुक्त

जोधपुर। राजस्थानी भाषा साहित्य के युवा रचनाकार एंव समाजसेवी डॉ. सुखदेव राव को राजस्थान ओबीसी महासभा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक विजय कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार खाखरा की सहमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य सुगन नागर ने डा. राव को नियुक्ति दी। डॉ. राव ल बे से से साहित्य एवं समाज सेवा के कार्यो से जुड़े हुए है। अखिल भारतीय चंडीसा राव समाज सहित अनेक संगठनो ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया।

जोधपुर के रोवर्स और रेंजर्स जंबूरी ऑन द इंटरनेट में विश्व मंच से जुड़े

जोधपुर। विश्व स्काउट गाइड संगठन की ओर से कोविड.19 के संदर्भ में 171 देशों की अंतरराष्ट्रीय स्काउट गतिविधि जंबूरी ऑन द इंटरनेट 2020 का आयोजन किया गया। सीओ सुश्री सुयश लोढ़ा ने बताया कि जोधपुर से इसका नेतृत्व कर रहे ऐश्वर्या महाविद्यालय के रोवर मेट जयेश्वर प्रजापत व पुष्टिकर महिला महाविद्यालय की रेंजर मेट रितिका सोलंकी ने देश का प्रतिनिधित्व कर भारत स्काउटिंग के आयामों से संभागियो का परिचय करवाया। वल्र्ड स्काउट कमेटी के चेयरपर्सन क्रेग टर्पी व महासचिव अहमद अल्हेंदवी ने रोवर्स व रेंजर्स को इस आयोजन में सहभागिता पर प्रमाण पत्र व बधाई संदेश प्रेषित किया । जोधपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित, सीओ स्काउट छ ार सिंह पडियार ने उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें बधाई दी । जोधपुर के रोवर जयेश्वर प्रजापत ने बताया कि सुबह 6 से रात 10 बजे तक वेबेनार, चैट, इंटरनेट, जूम लाउड, वीडियो कॉन्फ्रेंस, अनुभव प्रकटीकरण, परिचर्चा के सत्र किए गए, जिसमें डिजिटल आयोजन द्वारा विश्व मंच से जुडऩे का चयनित संभागीयों को अवसर मिला। आयोजित गतिविधियों में प्रमुख रूप से
घर पर रहकर सुरक्षा, महामारी से बचाव, एक बेहतर दुनिया कैसे बनाई जाए’ रहा । जंबूरी ऑन द इंटरनेट विशेष संस्करण में रोवर कोशलेश सिंह, शिवम, पूराराम, पुनीत, हर्षवर्धन, इंद्राराम, जयेश्वर, रेंजर रितिका, अनु, आरती ने सोशल मीडिया चुनौतियों, कैंप फ ायर, विश्वमैत्री, स्वास्थ्य कल्याणकारी कार्य, मानवीय हब के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों का प्रशिक्षण, यूथ गॉट टैलेंट स्टेज हर संस्कृति को साझा करना, डिजिटल नागरिकता डेन के माध्यम से सामाजिक भलाई के लिए डिजिटल मैसेंजर के रूप में कार्य, सकारात्मकता का प्रसार, ऑनलाइन समुदाय का निर्माण में सहभागिता की।