ईसीबी में “इन्टरनेट आफ थिंग व अनुप्रयोग” विषयक पॉंच दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज

  • इन्टरनेट आफ थिंग्स आज के जीवन की एडवांस्ड टैक्नोलोजीः प्रो. विदयार्थी
  • कार्यक्रम मे मिलेगा देश के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण

इंजिनियरिंग कॉलेज बीकानेर के इलेक्टृोक्सि एंड कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एंव आईएसटीई, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित “इन्टरनेट आफ थिंग्स व अनुप्रयोग” विषयक पर पॉंच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में आगाज हुआ l प्रो. विदयार्थी ने बताया इन्टरनेट कि आफ थिंग्स आज के जीवन की एडवांस्ड टैक्नोलोजी है जो हमारे आज के जीवन के रोजमर्रा के घेरेलू कार्यों को आसान बनाती है l उन्होंने बताया कि इन्टरनेट आफ थिंग एक ऐसा कान्सेप्ट है जिसकी मदद से हमारे सारे काम ओटोमेटिक मोड मे चले जाते हैl

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोज कुडी ने उदघाटन सत्र मे प्रतिभागियो का स्वागत किया तथा पॉंच दिन चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एंव राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू ने इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स ऑफ़ समय की मांग बताया l

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि एआईसीटीई के एडवाईजर डॉ. रविन्द्र कुमार सोनी ने अपना व्याख्यान दिया और इस तरह के प्रषिक्षण कार्यक्रमो की उपयोगिता पर प्रकश डाला।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोज कुडी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देष भर के 100 शिक्षकों को आनलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा । डॉ ऋतुराज सोनी ने प्रषिक्षण कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत मे डॉ. विशाल गौड ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रषिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोज कुडी ने बताया कि कार्यशाला के समापन पर होने वाली परीक्षा को उतीर्ण करने पर सभी प्रतिभगियो को एआईसीटीई व आईएसटीई द्वारा \ आनलाइन प्रमाण पत्र दिए जायेंगे ।

यह भी पढ़ें-वर्ष 2022 के पद्मोदय जैन कैलेंडर का हुआ विमोचन