पांच महीने बाद पूरा ब्रिटेन हुआ अनलॉक, ज्यादातर बार-पब, रेस्तरां और सिनेमाघर खुलने लगे

ब्रिटेन में न्यू नॉर्मल की शुरुआत हो चुकी है। करीब पांच महीने बाद पूरा ब्रिटेन अनलॉक हो गया है। 6.76 करोड़ की आबादी वाले ब्रिटेन में ज्यादातर बार-पब, रेस्तरां और सिनेमाघर खुलने लगे हैं।

बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने भी लगे हैं। दूसरी ओर, जीवन सामान्य होते ही लोगों के बीच छुट्टियां मनाने की होड़ मच गई है। ब्रिटेन के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हीथ्रो और गेटविक पर भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों को 8-10 घंटे तक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

हीथ्रो एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी बताते हैं- ‘लोग छुट्टियां मनाने के लिए ब्रिटेन के साथ-साथ विदेशों का भी रुख कर रहे हैं। सोमवार को हीथ्रो और गेटविक एयरपोर्ट से 340 विमानों ने उड़ान भरी। इनमें से 9 रोम, 21 पेरिस और 26 न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें-रूस-चीन के बीच बढ़ी नजदीकियां : सबसे बड़ी परमाणु डील की, 4 यूनिट डेवलप करेंगे दोनों देश