फ्लिपकार्ट देश के कई शहरों में अपनी ग्रॉसरी सेंटर की क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही

वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट देश के कई शहरों में अपनी ग्रॉसरी सेंटर की क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी 8 लाख वर्ग फुट तक इसकी क्षमता बढ़ाएगी। इससे वह रोजाना 73 हजार ऑर्डर पूरा करेगी। यह क्षमता बढ़ाने का काम अगले 3 महीनों में पूरा हो जाएगा।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि ग्रॉसरी की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रमुख रूप से दिल्ली, कोलकाता और अन्य शहरों को चुना गया है। इस अतिरिक्त क्षमता से रोजाना 73 हजार लोगों का ऑर्डर पूरा किया जाएगा। फ्लिपकार्ट अपने ग्रॉसरी बिजनेस के लिए सप्लाई चेन इंफ्रा को सेट अप कर रही है। इसी कड़ी में वह इस क्षमता को बढ़ा रही है। यह क्षमता पांच नए सेंटर के जरिए बढ़ाई जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अतिरिक्त इंफ्रा के साथ ही ऑन लाइन ग्रॉसरी शॉपिग पूरे देश में और आसान हो जाएगी। फ्लिपकार्ट का ग्रॉसरी सेक्शन 7 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट 200 कैटेगरी के तहत ऑफर करता है। इसमें रोजाना के उपयोग वाली घरेलू चीजों, स्नैक्स, बेवरेजेस, कांफेक्शनरी और पर्सनल केयर की सामानें हैं।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार कमजोरी दिखा, लाल निशान पर बंद हुआ