कुल्हरियों का बास में हुआ अन्न जागरुकता कार्यक्रम

अभियान की आवश्यकता एवं महत्ता पर बल दिया

सादुलपुर
सीमावर्ती गांव को कुल्हरियो का बास गांव के एक शादी समारोह में प्रीतिभोज से पहले भगवान ऐसी शक्ति जगा भारत में स्वस्थ समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।

Read also: पंचायतीराज आमचुनाव 2020: उप सरपंच पद के लिए परिणाम घोषित

थाली में झुठन नहीं छोड़कर अन्नदाता किसान व देवी मां अन्नपूर्णा का सम्मान करें की विषय वस्तु को लेकर भगत सिंह नवयुवक मंडल संस्थान की ओर से अनवरत चल रहे जागरुकता अभियान के निमित्त योगाचार्य नरेंद्र भारतीय ने उपस्थित जनों को यथा अमर सिंह कुलहरी, महेंद्र सिंह, सतवीर, सुनील, मांगेराम जाखड़, शेर सिंह, सचिन, नरेंद्र खारिया, राजवीर, बलवीर मास्टर, फुलाराम भैंसली, कामना, धनपत मिस्त्री, जगदीश पिलानी, राम सिंह पीटीआई, ममता, शानू, हन्नी, नवीन, सुमित काजला, शंकर, भारती, नेकीराम, जले सिंह नौरंगपुरा, रिया चिराग, दीपक जाखड़, धर्मेंद्र , बाबूलाल खुडिय़ा, सुनील, दयाराम, हेतराम, संजय, राकेश, राजपाल चौधरी एवं सुरेंद्र कुलहरी आदि को थाली में झूठन नहीं छोडऩे की शपथ दिलाई।

सभी ने प्रत्येक मांगलिक कार्यक्रम में इस प्रकार के अभियान की आवश्यकता एवं महत्ता पर बल दिया।