परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति का भोजन वितरण कार्यक्रम

अपनों की स्मृति में जरूरतमंदों को भोजन कराने से सन्तुष्टि मिलती है : सिंघी

जयपुर। परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के एसएमएस अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों को मरुधर ओसवाल समाज के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट जे. के. सिंघी ने अपनी स्वर्गीय माताजी पुख रतन सिंघी धर्मपत्नी पूर्व विधि सचिव/ रजिस्ट्रार/ जिला जज स्वर्गीय एसआर सिंघी की प्रथम पुण्यतिथि पर भोजन पैकेट वितरण करते हुए कहा कि अपनों की स्मृति में जरुरतमंदों को भोजन कराने से असीम सन्तुष्टि मिलती है।

आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में समिति मुख्य सरंक्षक आर. के. अग्रवाल, अध्यक्ष श्याम विजय, सरंक्षक डॉ. एनके खींचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, महासचिव नवलकिशोर पारीक, कोषाध्यक्ष मोहनलाल जायसवाल, आशा सिंघी ने भोजन वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर मरीजों के परिजनों को एक हजार भोजन पैकेट दिए गए।

परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के सरंक्षक डॉ. एनके खिंचा ने बताया कि समिति में समाज के वरिष्ठ लोग सदस्य है जिनके, दानवीरों के और कॉरपोरेट जगत के सहयोग से गत बारह वर्षों से अस्पताल में मरीजों के परिजनों को भोजन पैकेट बांटने का पुनीत कार्य कर रहे हैं।