अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन के लिए बालिकाओं ने निभाई स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी

प्रतापगढ़। पारसोला. आदर्श बालिका स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम इस बार की थीम उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण रही।

इसमें बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण करना, बालिकाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों की पहचान करना, समाज में जागरूकता लाकर बालिकाओं को बालकों के समान अधिकार दिलाना आदि को लेकर स्कूल स्टाफ ने बालिकाओं को प्रेरित किया।

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पारसोला के समस्त स्टाफ ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए विद्यालय संचालन का काम 1 दिन के लिए बालिकाओं को सौंपा। जिसमें सोमवार के लिए छात्रा संस्थाप्रधान अनिता मीणा के नेतृत्व में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई। सीमा लोहार, खुशी भोई, खुशी पटेल, धारा मीणा, राधिका मीणा, जोया बानू और अन्य को कक्षा शिक्षण कार्य के रूप में मनोनीत कर विद्यालय का समस्त कार्यभार सौंपा गया।

यह भी पढ़े-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया