
गर्मियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा और बालों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। तेज धूप, पसीना, धूल-मिट्टी और हवा में मॉइस्चर की कमी- ये सब मिलकर बालों को बेजान और रूखा बना देते हैं, लेकिन अगर सही तरीके से बालों की देखभाल की जाए, तो गर्मियों में भी आप अपने बालों को लंबा, घना और चमकदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में बालों की देखभाल के 5 आसान और असरदार तरीके, जो आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाएंगे और इन्हें बनाएंगे शाइनी और स्मूद। बालों की तेज ग्रोथ के लिए गर्मियों में करें ये 5 तरह के उपाय
नेचुरल ऑयलिंग से करें स्कैल्प को रिलैक्स

गर्मियों में स्कैल्प जल्दी ड्राय हो जाती है, जिससे बाल झडऩे लगते हैं। ऐसे में, हफ्ते में दो बार नारियल तेल, बादाम तेल या आंवला तेल से हल्के हाथों से मसाज करें। ये तेल न सिर्फ स्कैल्प को पोषण देते हैं, बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाते हैं।
टिप: गुनगुने तेल से स्कैल्प की मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
माइल्ड शैम्पू और डीप कंडीशनिंग है जरूरी
गर्मियों में ज्यादा पसीना और धूल के कारण बालों को बार-बार धोने की जरूरत पड़ती है, लेकिन हेवी केमिकल वाले शैम्पू बालों को और ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। इसलिए सल्फेट-फ्री, माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। हर बार शैम्पू के बाद डीप कंडीशनिंग जरूर करें ताकि बालों में नमी बनी रहे और वो स्मूद दिखें।
टिप: हफ्ते में एक बार हेयर मास्क या डीआईवाई कंडीशनर (जैसे दही + शहद) लगाएं।
धूप से बचाव भी है जरूरी
तेज धूप स्कैल्प को बर्न सकती है और बालों का नेचुरल कलर भी फीका कर देती है। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो बालों को स्कार्फ, कैप या छतरी से ढकें।
टिप: वी प्रोटेक्शन वाले हेयर स्प्रे या सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
डाइट में लाएं हेल्दी बदलाव
बालों की असली चमक आपके खाने से आती है। गर्मियों में हल्का और पोषक आहार लें जिसमें प्रोटीन, आयरन, विटामिन ्र, सी, डी और बायोटिन शामिल हों।
टिप: हरी सब्जियां, अंकुरित दालें, अंडा, सूखे मेवे, नारियल पानी और ज्यादा पानी पीना- ये सब आपके बालों के लिए अमृत के समान हैं।
डीआईवाई हेयर मास्क से पाएं नेचुरल शाइन
घर पर मौजूद चीजों से आप आसान और असरदार हेयर पैक्स बना सकते हैं जो बालों को गहराई से पोषण देंगे।
कुछ आसान डीआईवाई हेयर मास्क
दही + शहद + एलोवेरा जेल – ड्राईनेस दूर करता है और बालों को स्मूद बनाता है।
मेथी दाना + नारियल तेल – बालों का झडऩा रोकता है और ग्रोथ बढ़ाता है।
आंवला पाउडर + रीठा + शिकाकाई – बालों की सफाई और मजबूती के लिए बेस्ट है।
टिप: पैक लगाने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं और तुरंत हेयर ड्रायर से न सुखाएं।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने सरसों की एमएसपी पर खरीद का किया शुभारंभ