पहली बार शिविर में टेंट के बाहर दिखा प्रशासन, लाभार्थियों को घर जाकर आवास की स्वीकृति दी

बांसवाड़ा। गनोड़ा तहसील की बामन पाड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रशासन गांव के संग अभियान के अंतर्गत बामन पाड़ा ग्राम पंचायत में लाभार्थियों के चेहरे खिले। प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथों-हाथ कई लाभार्थियों को लाभ दिए। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने आवास प्लस योजना के लाभार्थी काना पाड़ा निवासी हीर देवी को उनके घर पर जाकर स्वीकृति पत्र दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथों-हाथ आवास का काम शुरू करवाया।

बामन पाड़ा में आयोजित इस शिविर में किसानों दिव्यांगों वरिष्ठ नागरिकों विशेष योग्यजन आवास के लाभार्थी परित्यक्ता पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र, आवास प्लस की स्वीकृति आदि के लाभार्थियों को हाथों-हाथ स्वीकृति जारी की गई। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन की 11 स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास प्लस की 32, रोडवेज पास के 12 जिसमें 10 विकलांग एवं दो वरिष्ठ जन के पास, जन्म प्रमाण पत्र 3, मृत्यु के दो, विवाह के दो, नामांतरण के 94, शुद्धिकरण के 45, खातों का विभाजन 34, रास्ते के प्रकरण 8, सीमा ज्ञान के 20 सहित कई प्रकरण शिविर के अंतर्गत प्राप्त हुए तथा कई का निस्तारण किया गया।

शिविर के दौरान किसानों की मृदा परीक्षण का कार्य तथा स्प्रे मशीन हाथों-हाथ दी गई। शिविर के दौरान घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने बताया कि उप प्रधान मांगीलाल जैन के द्वारा बिछावाड़ा पंचायत में आयोजित कैंप में काश्तकारों को भूमि आवंटन के लिए अपनी ही सरकार को ज्ञापन दिया गया था।

विधायक ने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान में काश्तकारों को भूमि आवंटित नहीं हो रही है जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं। घाटोल उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, प्रधान हरकु देवी, उपप्रधान मांगीलाल जैन, सरपंच प्रभुलाल गनोड़ा, तहसीलदार राजकुमार सारेल, अतिरिक्त सहायक विकास अधिकारी केदार नारायण चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र बामनिया सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गनोड़ा तहसील की बामन पाड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रशासन गांव के संग अभियान के अंतर्गत बामन पाड़ा ग्राम पंचायत में लाभार्थियों के चेहरे खिले। प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथों-हाथ कई लाभार्थियों को लाभ दिए। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने आवास प्लस योजना के लाभार्थी काना पाड़ा निवासी हीर देवी को उनके घर पर जाकर स्वीकृति पत्र दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथों-हाथ आवास का काम शुरू करवाया। बामन पाड़ा में आयोजित इस शिविर में किसानों दिव्यांगों वरिष्ठ नागरिकों विशेष योग्यजन आवास के लाभार्थी परित्यक्ता पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र, आवास प्लस की स्वीकृति आदि के लाभार्थियों को हाथों-हाथ स्वीकृति जारी की गई।

यह भी पढ़ें-2 साल बाद शिक्षा विभाग की स्पर्धाएं शुरू, जिला स्तर पर धानमंडी स्कूल ने किया जीत से आगाज