बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी

नई दिल्ली। लोकसभा ने आज बीमा क्षेत्र में 74 फीसदी विदेशी निवेश वाले विधेयक इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल 2021 को मंजूरी दे दी। इसके पहले राज्यसभा से 18 मार्च को ही ये विधेयक पास हो चुका है।

बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने से संबंधित इस विधेयक को लाने का ऐलान इस साल 1 फरवरी को बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था।

लोकसभा में कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाए जाने के बिल का विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया।