वन एवं पर्यावरण मंत्री ने विधि महाविद्यालय में चार अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने राजकीय विधि महाविद्यालय अलवर में 42 लाख रूपये की लागत से निर्मित दो कक्षा-कक्षों की पट्टिका का लोकार्पण किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने राजकीय विधि महाविद्यालय में निर्मित दो कक्षा-कक्षों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कक्षा-कक्षों के निर्माण से महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों लाभ मिलेगा। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों की मांग पर विधायक निधि कोष से तथा दूरभाष से वार्ता कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सांसद कोष से चार अतिरिक्त कक्षा कक्षा एवं लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-

मंत्री शर्मा ने विधि महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड मां के नाम अभियान में हरियालो राजस्थान अभियान को समाहित किया गया है जिसके तहत प्रदेशभर में धरती मां को हरा-भरा करने एवं पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पौधा लगाकर उसके बडे होने तक देखभाल करके धरती मां के प्रति अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करें।