पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गृहमंत्री शाह से की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे के दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी के भीतर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजे ने दिल्ली में अमित शाह के साथ पार्टी के सियासी मुद्दों पर लंबी चर्चा की है।

शाह से राजे ने लंबे समय बाद मुलाकात की है, दिल्ली में राजे और भी कई वरिष्ठ पाटी्र नेताओंं से मुलाकात करने वाली हैं। इस मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

वसुंधरा राजे को हाल ही प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप का सदस्य बनाया गया था, हालांकि कोर ग्रुप की पहली बैठक में वे नहीं आईं थीं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजे कई मुद्दों और संगठन चलाने के तरीके से प्रदेश बीजेपी के कुछ नेताओं से नाराज बताई जाती हैं।

यही वजह है कि सतीश पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद वे उनकी अध्यक्षता में हुई किसी बैठक में शामिल नहीं हुई हैं। कोर गु्रप की बैठक में उनके नहीं आने का कारण पारिवारिक सदस्य के अस्वस्थ होना बताया था लेकिन वजह कुछ और थी।

अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी में चर्चाएं शुरु हो गई हैं। बताया जाता है कि राजे अब संगठनात्मक मुद्दों पर दिल्ली से लेकर जयपुर तक सक्रिय हो सकती हैं। राजे अपने समर्थकों और पार्टी विधायकों से लगातार संपर्क में रहती हैं। 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है, ऐसे में राजे का जल्द जयपुर आने का कार्यक्रम भी बन रहा है।

यह भी पढ़ें-गहलोत जी जोधपुर में बनवाएं डिजिटल यूनिवर्सिटी : शेखावत