भूतपूर्व राजस्थान पुलिस महानिदेशक विजय कृष्ण थानवी नहीं रहे

विजय कृष्ण थानवी

जयपुर/बीकानेर । विजय कृष्ण थानवी, भूतपूर्व महानिदेशक पुलिस राजस्थान का 17 सितम्बर 2022 को देहावासन हो गया।  वी.के.थानवी का जन्म 1935 में बीकानेर में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर से प्राप्त कर वे जोधपुर से एम.ए., दर्शन शास्त्र में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंनें आरए.एस. की परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तत्पश्चात 1959 बैच में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ। विजय कृष्ण थानवी अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे जिला बूंदी, नागौर, अलवर, श्रीगंगानगर, अजमेर व उदयपुर में पुलिस अधीक्षक रहे। वे पुलिस अधीक्षक सी.बी.आई. के तौर पर भी कार्यरत रहे। अपने कार्यकाल में वे उपमहानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय व सी.आई.डी सी.बी. भी रहे। वे बतौर पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय व अपराध शाखा में भी पदस्थापित रहे।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई संवेदनशील एवं चुनौेती पूर्ण मामलों को प्रभावी तरीके से हल किया। महानिदेशक होमगार्ड एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में कार्य करने के पश्चात उनका पदस्थापन राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के तौर पर 1992 में हुआ। प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पुलिस पदक एवं राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

थानवी ने अपने 34 वर्ष के कार्यकाल में अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य निष्पादित किया। अपने सेवाभाव एवं मधुर स्वभाव के कारण वे पुलिस बल एवं आमजन में लोकप्रिय रहे। वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।