फोर्टी के मोटिवेशनल वेबिनार को देश-विदेश के 1 लाख से भी अधिक व्यापारियों ने देख

फोर्टी. डॉ. विवेक बिंद्रा, forti dr vivek bindra
फोर्टी. डॉ. विवेक बिंद्रा, forti dr vivek bindra

डॉ. विवेक बिंद्रा के लाइव सेशन का फोर्टी फेसबुक पेज पर आयोजन किया गया।

जयपुर। राजस्थान व्यापार व उद्योग जगत की शीर्ष संस्था फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) द्वारा प्रदेश में कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते व्यापार जगत के जाने माने मोटिवेटर डॉ. विवेक बिंद्रा के लाइव सेशन का फोर्टी फेसबुक पेज पर आयोजन किया गया।

फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि वेबिनार को एक लाख तीस हजार से अधिक लोगों ने देखा और खूब सराहा, आज के वेबिनार के समर्थन को देखते हुए फोर्टी आगे भी व्यापार उधोग वर्कशाप/कॉन्फ्रेंस के साथ साथ मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित करेगी।

फोर्टी द्वारा प्रदेश में कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते लाइव सेशन का फोर्टी फेसबुक पेज पर आयोजन किया गया

फोर्टी प्रोग्राम के चेयरमैन रवि रेला ने बताया कि वेबिनार के वक्ता डॉ. विवेक बिंद्रा राजस्थानी भाषा में खमा घणी बोल के लाइव आकर बताया कि कारोबार करने व जीवनयापन करने दोनों के तरीकों में बदलाव करें, घर पर प्लानिंग बनाकर कार्य करने पर जोर दिया, उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को नही हटाए, बल्कि उनके सामने ऑप्शन रखे, उनको प्यार से समझाए।

डिफिकल्टी और पॉसिबिलिटी पर ज्यादा फोकस करें, अपने प्रोड ट को उच्च क्वालिटी का बनाये रखें, ऐसी मुश्किल घड़ी में किसी से अधिक पैसे ना ले, इससे ग्राहक के मन में विश्वास पैदा होता है। डॉ. बिंद्रा ने इस बाबत कुछ उदाहरण भी दिये।

फोर्टी आगे भी व्यापार उधोग वर्कशाप/कॉन्फ्रेंस के साथ साथ मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित करेगी।

फोर्टी सरंक्षक सुरजाराम मील ने सेशन की उपयोगिता को लेकर बताया कि आज के इस सेशन के माध्यम से देश के अधिकतर व्यापारियों जिसमें रियल स्टेट, ऑटोमोबाइल, जे स एण्ड ज्वेलरी उद्योग एवं इंडस्ट्री, टुरिज्म, होटल कृषि व अन्य सभी क्षेत्र के व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं का समाधान पाया।

फोर्टी सरंक्षक आई सी अग्रवाल ने कहा कि डॉ. विवेक बिंद्रा के माध्यम से करवाया यह कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक सेशन रहा । फोर्टी मीडिया और मार्केटिंग टीम ने मोटिवेशनल वेबिनार की सफलता के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का अनुकरणीय उपयोग किया।