मंडेलिया महाविद्यालय में आईटीआई भवन का शिलान्यास

झुंझुनूं
इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेतन पिलानी महाविद्यालय में सत्र 20 जुलाई से प्रारम्भ किए जाने वाले आईटीआई भवन का शिलान्यास (भूमि पूजन) सोमवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार एवं संस्थान सचिव जया पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेतन पिलानी महाविद्यालय में आईटीआई भवन का शिलान्यास

कार्यक्रम में डॉ. कुमार ने बताया की औद्योगिक कुशलता की अनिवार्य आवश्यकता को देखते हुए आगामी सत्र से इलेक्ट्रिशियन, प्लबर, सोलर एवं हेल्थ इन्स्पेक्टर ट्रेड में इन्द्रमणी मंडेलिया (प्रा.) आईटीआई का शुभारंभ किया जा रहा है।

कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा घोषित हो: जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह

संस्था सचिव जया पाठक ने कहा कि पिलानी क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए हम प्रत्येक क्षेत्र में कदम बढ़ा रहे हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में महाविद्यालय उपप्राचार्या डॉ दीप्तिी कौशिक, डॉ. स्मितांजली मिश्रा, सोनिया माथुर, नितेन्द्र पाठक, डॉ.त्रिवेणी, विजेन्द्र शेखावत, नंदलाल शर्मा, विजय गुप्ता, सुरेश सैनी सहित मंडेलिया शिक्षण संस्थान के समस्त स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे ।