पपला गुर्जर के गांव के चार फरार आरोपी गिरफ्तार

करमाङी लीज विवाद में हत्या के आरोपी है चारों

झुंझुनू। खेतड़ी उपखंड के करमाड़ी की दिल्ली वाली खान के विवाद में हुई गैंगवार में करीब डेढ़ साल पहले एक युवक मुकेश गुर्जर निवासी पदमा की ढाणी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था व अन्य नामजद आरोपी फरार चल रहे चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

सीआई विनोद सांखला ने बताया 15 जून 2020 को सुबे सिंह निवासी पदमा की ढाणी तन कल्याणपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरा छोटे भाई मुकेश को मोबाइल पर फोन करके नरेश, विजेंद्र ,विनोद ने बुलाया इसके बाद वह उनके पास चला गया शाम को खेतङी पुलिस का फोन आया कि लीज पर मुकेश की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ,डीएसपी विजय कुमार के निर्देशन में सीआई विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही थी। इस मामले में 21 आरोपियों को इससे पहले गिरफ्तार किया जा चुका था सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हत्याकांड में शामिल खैरोली के युवक कालोटा रिश्तेदारी में आए हुए हैं।

तुरंत सीआई विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर खैरोली के रहने वाले विजेंद्र उर्फ बिन्ज पुत्र देशराज, मुकेश उर्फ चौटाला उर्फ लंगड़ा पुत्र शिवलाल, योगेश उर्फ टुणी पुत्र प्रमेश्वर, राजेश उर्फ राजू पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपी पपला गुर्जर के गांव से होने के कारण व गैंग के सदस्य होने की संभावनाओं को देखते हुए खेतङी पुलिस थाने में भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

यह भी पढ़ें-राजस्थान की पहली किसान ट्रैन में अलवर स्टेशन से बेहटा के लिए भेजा गया प्याज