श्री कल्याण जी महाराज मन्दिर प्रन्यास में चार सदस्य मनोनित

श्री कल्याण जी महाराज मन्दिर, Shri Kalyan Ji Maharaj Temple diggi malpura
श्री कल्याण जी महाराज मन्दिर, Shri Kalyan Ji Maharaj Temple diggi malpura

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रन्यास मन्दिर श्री कल्याण जी महाराज डिग्गी मालपुरा जिला टोंक में चार सदस्यों को प्रन्यासी के रूप मेेंं मनोनित किया है।

श्री कल्याण जी महाराज डिग्गी मालपुरा जिला टोंक में चार सदस्यों को प्रन्यासी के रूप मेेंं मनोनित किया है।

राज्य सरकार द्वारा प्रन्यासी के रूप में हंसराज चौधरी, सुरेश चन्द शर्मा एवं गोपाल गुर्जर तथा ठाकुर राम प्रताप सिंह को मनोनित किया गया है।

श्री कल्याण जी महाराज मन्दिर प्रन्यास के चार सदस्यों के यह हैं नाम

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव देेने के लिए गैर शासकीय सदस्यों की समिति का गठन किया है।

यह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला वापस, ऑनलाइन होंगे दर्शन

आदेश के अनुसार समिति में विराट नगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, विरेन्द्र सिंह पूनिया एवं पूर्व विधायक रमेश पण्डया, तथा भरतपुर के रनधीर सिंह को सदस्य बनाया गया है।

श्री धन्ना दवेाचार्य ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों के लिए जिला कलक्टर को सौंपी 3000 पैकट्स राशन सामग्री

जयपुर। कोरोना आपदा के समय गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता के लिए अनेक दानदाता हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। जिला कलेक्टे्रेट में गुरुवार को धन्नापीठाधीश्वर श्री बंजरग दवेाचार्य श्री महाराज के जन्मोत्सव पर जगतगुरू श्री धन्ना दवेाचार्य ट्रस्ट की ओर से कच्ची राशन सामग्री के 3000 फूड पैकट्स जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम को जरूरतमंदों के लिए सौंपे गए।

ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह चौघरी ने बताया की कच्ची खाद्य सामग्री के हर पैकट में 10 किलो आटा, तेल, साबुन, नमक, मिर्च, मसाल े, दाल आदि सामग्री रखी गई है।

इन सभी पैकट्स को चाकसू की आटा मिल में प्रोसेसिंग और पैकजिंग करवाया गया है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम आयुक्त श्री वी.पी.सिंंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ.अशोक कुमार के अतिरिक्त कई अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।