मिर्धा कॉलेज में चार टेबल भेंट, लॉयंस क्लब डेढ़ लाख रुपए से विकसित करेगा गार्डन

बीआर मिर्धा महाविद्यालय परिसर को संवारने के लिए आगे आ रहे हैं भामाशाह

नागौर। बीआर मिर्धा कॉलेज परिसर को संवारने के लिए कई भामाशाह आगे आ रहे है। प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि भामाशाह धर्माराम भाटी द्वारा 31 हजार की लागत से चार टेबलें महाविद्यालय को सुपुर्द की। भाटी ने बताया कि मां भंवरी देवी की स्मृति में जगह-जगह समाजोपयोगी कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

मां की स्मृति में डॉ. जुगल किशोर, धर्माराम, कमल किशोर भाटी द्वारा चार टेबलें भेंट की गई। प्राचार्य ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा विगत वर्ष में ‘डोनेट ए बुक’ नाम से योजना चलाई थी। जिसके माध्यम से दान की हुई पुस्तकों से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की सहायता की जा सके।

इस दौरान लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष ईश्वर सोनी, सचिव शाहिद सिलावट, पूर्व अध्यक्ष धर्माराम भाटी, नेमीचंद भाटी, सदस्य डॉ. पूर्णिमा कत्याल, प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, डॉ. हरसुख छरंग, डॉ. रणजीत पूनियां, डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा, डॉ. प्रकाश नारायण, डॉ. ओ.पी. दवे, डॉ. मनीष जोशी, प्रो. सुरेन्द्र कागट व निम्बाराम ताण्डी उपस्थित थे।

गार्डन को विकसित करने का कार्य है जारी

लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में केंटीन के सम्मुख 1.5 लाख रुपए की लागत का गार्डन विकसित किया जा रहा है। जिसका कार्य भी भौतिक रूप से प्रारम्भ हो चुका है। प्राचार्य जाखड़ ने ‘डोनेट ए बुक’ में नवीनतम पुस्तकें भेंट करने के लिए शिक्षा प्रेमियों को आह्वान किया है ताकि एक ही छत के नीचे सभी पुस्तकें उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें-डोटासरा ने एचडीएफसी बैंक की तृतीय शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया