सुरंग बनाकर आईओसीएल पाइप लाइन से कू्रड ऑयल चुराने वाला चौथी आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। ग्रामीण जिले के शाहपुरा इलाके में सुरंग बनाकर आईओसीएल पाइप लाइन से कू्रड ऑयल चुराने के चर्चित प्रकरण में वांछित चौथे आरोपी प्रवीण शर्मा (49) को पुलिस ने गिरफ्तारी किया है। पुलिस ने आरोपी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शाहपुरा थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने की। पिछले दिनों पुलिस ने ऑयल चुराने वाले अंतराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना राशिद व उसके पार्टनर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गाजियाबाद का रहने वाला प्रवीण शर्मा उनकी गैंग में शामिल है। वह शाहपुरा में आईओसीएल की पाइप लाइन से चुराए गए क्रूड ऑयल को टैंकर में भरकर ले जाने के बाद अपने गोदाम में रखवाता था। तब जयपुर ग्रामीण के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार व टीम को गाजियाबाद भेजा गया था। जहां पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीण को पकड़ा और उसे जयपुर लेकर पहुंची। यहां उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रवीण शर्मा ने नोएडा में एक गोदाम किराए पर ले रखा था। कू्रड चोरी के मुख्य अभियुक्त के मौखिक करार के अनुसार कू्रड ऑयल बिकने पर मिलने वाली राशि में उसका 25 प्रतिशत हिस्सा था। पुलिस अब गोदाम के मूल मालिक व चोरी किया हुआ क्रूड आयल कहां बेचा गया। इसके बारे में पूछताछ कर रही है तथा अन्य अभियुक्तों की तलाश मे भी टीमे उ.प्रदेश व गुजरात भेजी गई है। गौरतलब है कि आईओसीएल की पाइप लाइन से कू्रड ऑयल चोरी होने का प्रकरण दर्ज होने के बाद शाहपुरा थाना पुलिस ने आजाद उर्फ बब्बन को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले दिनों अंतराज्यीय गैंग के मुख्य अभियुक्त राशिद और उसके पार्टनर पवन को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर माह में शाहपुरा में आईओसीएल की पाइप लाइन से कूू्रड आयल चोरी होने के खुलासे के बाद एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां ने अपराधियों के पूरे नेटवर्क की तलाश के लिए सीओ शाहपुरा सुरेन्द्र कृष्ण्यिां व एसएचओ शाहपुरा दीपक खण्डेलवाल के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गई थी।
इसमें सायबर सेल प्रभारी हेडकांस्टेबल रतनदीप ने अहम रोल निभाया था।