क्वारंटाइन केन्द्रों के लिए मेरिको द्वारा निःशुल्क कोरोना किट वितरित

जयपुर। देश की जानी मानी खाद्य पदार्थ व कास्मेटिक निर्माता कंपनी मेरिको ने सीएसआर यानी कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत जयपुर के मानसरोवर स्थित महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित किशोर संप्रेषण गृहों, नारी निकेतन एवं इनके द्वारा संचालित कोरोना क्वारंटाइन केन्द्रों में क्वारंटाइन कर रहे लोगों के लिए कोरोना किट के रुप में निःशुल्क सामग्री उपलब्ध कराई है।

मेरिको द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री के मिनी ट्र्क को बाल अधिकारिता विभाग के आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा ने मानसरोवर से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। मेरिको ने कोरोना किट के रुप में बादाम ऑयल, हेयर वैक्स एवं परफ्यूम सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मेरिको ने कोरोना किट के रुप में सात हजार से अधिक किट निःशुल्क दिए गए हैं। इससे पहले मेरिको ने कोरोना अवधि में रेडी टू इट्स के पैकेट उपलब्ध कराए गए थे।

मेरिको के प्रतिनिधि डॉ. प्रबोध शिरिश हाल्दे ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन के अवसर पर भी कंपनी द्वारा मुख्य सचेतक महेश जोशी के हाथों रेडी टू इट ओटस के 1800 पैकेट का वितरण करवाया गया था। उन्होंने बताया कि कंपनी सामाजिक दायित्व को निभाते हुए जरुरतमंद  लोगों तक आवश्‍यक सामग्री उपलब्ध कराने में सहभागिता निभा रही है। इस अवसर पर आम्रपाली प्रशिक्षण संस्थान देवली की सचिव माया सुवालका व जयश्री पेडिवाल इंटरनेशनल स्कूल के मन देवड़ा ने सहभागिता निभाई।