निःशुल्क नैत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन

197 के लेंस प्रत्यारोपण,अगला नैत्र शिविर 28 दिसम्बर से

कोटा।जिला अंधता निवारण समिति एवं लायन्स क्लब कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का समापन सोमवार हो गया। अध्यक्ष जितेन्द्र जैन व सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि कोटा व आस पास के क्षेत्रों से आए नेत्र रोगियो की जांच 15 दिसम्बर को की गई और उसके उपरान्त 19 दिसम्बर तक आॅपरेशन कार्य किया गया। क्लब द्वारा रोगियो की आवास,भोजन,दवाईयां एव चश्मे की व्यवस्था की गई।

शिविर प्रभारी एमजेएफ अशोक नुवाल ने बताया कि सुदूर गांव के रोगियों को निःशुल्क ईलाज मिलने से उनके चहरे पर प्रसन्नता देखी गई। शिविर में 370 रोगियों की जांच की गई जिसमे से 196 रोगियों के ऑपरेशन मैनुअल फेंको पद्धति द्वारा लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन बिना टांके के आॅपरेशन डा विशाल स्नेही द्वारा किए गए। आगामी शिविर 28 दिसम्बर को झालावाड रोड स्थित लायंस भवन कोटा में किए जाएंगे।

शिविर में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन, लॉयन रमेश चंद्र शर्मा, कैंप चेयरमैन एमजीएम लॉयन अशोक नुवाल, सुधाकर बहेडिया,विजय पारीक, सुमन शर्मा,जुगल किशोर सोनी,अजय गुप्ता,जगदीश गुप्ता,मुकेश विजयवर्गीय,हर्षवर्धन कसांडिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ