जीतो जोधपुर मैट्रीमोनी ग्रुप द्वारा निःशुल्क मैट्रीमोनी रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

जीतो जोधपुर चैप्टर, जीतो यूथ विंग व जीतो महिला विंग द्वारा संयुक्त रूप से अमरगढ़ रिसोर्ट में आयोजित तीन दिवसीय तख़्त कार्यक्रम में जीतो जोधपुर चैप्टर के मैट्रीमोनी ग्रुप द्वारा जैन समाज के अविवाहित एकल युवा वर्ग के विवाह तथा विधवा, विदुर व परित्यक्ता के पुनर्विवाह प्रयोजनार्थ निःशुल्क मैट्रिमोनियल रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किया गया।

जीतो राजस्थान ज़ोन व जीतो जोधपुर के मैट्रीमोनी कन्वेनर उम्मेदराज जैन ने बताया कि इस काउंटर पर रजिस्ट्रेशन सुविधा के साथ स्थानीय तथा जोधपुर सम्भाग के सभी शहरों व कस्बों के स्वधर्मी बन्धुजनों से मेल आईडी व व्हाट्सएप्प पर भी बॉयोडाटा संकलित करने की व्यवस्था भी की गई है।

ज़ोन को-कन्वेनर प्रमोद चोपड़ा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में देश मे रहने वालों से लेकर विदेशों में प्रवास करने वाले जैन बंधुओं को विवाह के सम्बंध में विश्वसनीय रिश्ते सुलभ कराने के उद्देश्य से जीतो एपेक्स सामाजिक स्तर पर निरन्तर गतिशील है तथा समय समय पर राज्य स्तर, राष्ट्र स्तर व ग्लोबल स्तर पर इवेंट आयोजित कर सफलता के आयाम स्थापित कर रहा है।

जीतो जोधपुर मैट्रीमोनी को- कन्वेनर महेंद्र सिंघवी ने बताया कि जोधपुर में ज़ोन स्तर पर इवेंट निकट भविष्य में आयोजित किये जाने की प्रारंभिक तैयारी के रूप में तीन दिवसीय पंजीयन व्यवस्था रखी गई है।

इस महत्वपूर्ण कार्य में जीतो जोधपुर चेयरमैन अनिल बोहरा, चीफ सेक्रेटरी मनीष मेहता, जीतो यूथ विंग के चेयरमैन गतिक भंडारी, जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन रचना क़ानूगा, लेडीज विंग मैट्रीमोनी कन्वेनर संगीता जैन व को कन्वेनर हेमलता कर्णावट का सहयोग रहा।

यह भी पढ़े-राज्यपाल ने ‘ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता दौड़’ के पोस्टर का लोकार्पण किया