बिहारीपुरा में शिविर में 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा बांटी

दौसा। चांदरानाबिहारीपुरा गांव में शनिवार को आरोग्य भारती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 350 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवायें वितरित की गई।

अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आरोग्य भारती के प्रांत सचिव डा.श्रीराम तिवाडी ने ‘अपना ग्राम, स्वस्थ ग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आरोग्य भारती द्वारा इसके लिये बिहारीपुरा गांव का चयन किया गया है। इसे स्वस्थ गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके तहत गांव में स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां चलाई जाएगी। आरोग्य भारती के ‘अपना ग्राम स्वस्थ ग्राम के राष्ट्रीय संयोजक सदाशिव ने बताया कि गांव के युवक और युवतियों का आरोग्य मित्र के रूप में चयन कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। आरोग्य भारती के राजस्थान क्षेत्र संयोजक लक्ष्मण भावसिंह ने ग्रामवासियों से ‘अपना ग्राम, स्वस्थ ग्राम के साथ पूरे गांव को स्वस्थ ग्राम बनाने की दिशा में आरोग्य भारती का सहयोग करने का आह्वान किया। चिकित्सकों के दल ने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का विश्लेषण किया। पानी में फ्लोराइड की अधिकता से जोडों में दर्द, एलर्जी की समस्या अधिक होने से जागरूकता की आवश्यकता बताई।

इसके लिए आरोग्य भारती द्वारा नियमित गतिविधियां चलाकर पूरे गांव को स्वस्थ बनाया जायेगा। शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के डा. राहुल कुमार शर्मा, डा. रिंकेश विश्नोई व डा.चन्द्रदेव पाण्डेय ने करीब 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाऐं वितरित की। सीएचए रामविलास शर्मा ने कोविड से बचाव के टीके लगाए। राजेन्द्र शर्मा, ईश्वरसिंह, कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा हलवाई, देवनारायण शर्मा, गोपीराम आदि लोगों ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें-किशनगढ़बास में कमल मुरझाया, 15 साल बाद कांग्रेस के सुमन खिले