नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी आयोजित, घर घर जाकर किया चेक

जयपुर। संतु सिंह मेड़तिया (न्यूरोथैरेपिस्ट) और सहयोगी भाविक सिंह मेड़तिया ने घर-घर जाकर न्यूरोथेरेपी का आयोजन किया जिसमें गली मोहल्ले के घरों में जाकर न्यूरो थेरेपी द्वारा कोरोना, किडनी एसिड अल्कलाइन,फैटी लीवर, और अन्य चीजें न्यूरो थेरेपी द्वारा चेक की गई। और सभी ने मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्या है न्यूरोथेरेपी, कैसे होता है इलाज

न्यूरोथेरेपी एक ऐसी पद्घति का नाम है जो बिना दवा के रोगियों को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने के साथ उनके लिए वरदान साबित हो रही है। शरीर पर लगभग 80 के करीब प्वाइंट हैं जिन पर सैकड़ों के हिसाब (रोग के मुताबिक ) प्रेशर देकर ब्लड के बहाव को तेज किया जाता है। ऐसा कर आर्गन या ग्लैंड में ब्लड की सप्लाई को सुचारु किया जाता है। आर्गन और ग्लैंड में ब्लड की सप्लाई का सुचारु न होना ही अधिकतर बीमारियों का कारण बनता है। इस पद्धति द्वारा ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल कर विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान किया जाता है।

इन बीमारियों का होता है इलाज

इस पद्धति से सर्वाइकल, कमर दर्द, शूगर, मंद बुद्धि बच्चों का इलाज, दमा, अस्थमा, अधरंग, कद को बढ़ाना, माईग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर, मानसिक रोग, जोड़ों का दर्द तथा दांतों के रोगों के साथ साथ पेट की अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जाता है।