निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

बूंदी। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में संचालित पंचकर्म ओटी की शुरुआत के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को आयोजित 5 दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर की शुरुआत हुई। इस अवसर पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर और आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा – आरोग्य समिति के केसी वर्मा मौजूद रहे।

जिला प्रमुख ने पंचकर्म ओटी का निरीक्षण कर उपचाररत रोगियों से फीडबैक प्राप्त किया और चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की तथा चिकित्सालय में रोगी सुविधाएं बढ़ाने में हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।

पीएमओ पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि शिविर के पहले दिन जटिल,जीर्ण और कष्टसाध्य आर्थराइटिस, स्पोंडोलाइसिस,सिएटिका,गठिया घुटनों – जोड़ों का दर्द से पीड़ित 127 रोगियों का उपचार किया गया। इस शिविर में डॉ पारूल सोनी, डॉ अभिलाषा मीणा, डॉ अक्षय गौतम, कंपाउंडर तेजमल प्रजापत, रामप्रकाश वर्मा,नर्स शबनम परवीन, पंचकर्म टैक्निशियन कांता सैन, मोहनलाल वर्मा और परिचारक जाकिर हुसैन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर 24 दिसंबर तक जारी रहेगा।

स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शिविर आज

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में बच्चों की इम्यूनिटी, आईक्यू लेवल बढ़ाने और सर्वांगीण विकास के लिए पुष्य नक्षत्र 22 दिसंबर को निशुल्क स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर रेणु जयपाल और पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा मौजूद रहेंगे।प्रातरू 10.30 बजे से शुरू होने वाले इस शिविर के लिए अब तक 1400 से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- सद्गुरु ओशो की नववर्ष डायरी और कलैंडर का विमोचन