ऑनरेरी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंटरनेशनल सिनेमा से सम्मानित होंगे फ्रांस के फ़िल्म लेखक पियरे फिल्मोंन

LA BAULE, FRANCE - NOVEMBER 10: Director Pierre Filmon attends the Awards Ceremony at Palais des Congres of La Baule as part of "Cinema Et Musique De Film 2019" Festival At La Baule : Day five on November 10, 2019 in La Baule, France. (Photo by Foc Kan/WireImage)

जयपुर: रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च 2021 को जयपुर और जोधपुर में एक हाइब्रिड प्रारूप में सिनेमा में संगीत थीम पे आयोजित किया जाएगा और राजस्थान दिवस का जश्न भी मनाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक, निर्देशक और सीईओ, श्री सोमेंद्र हर्ष ने बताया की इस वर्ष फ्रेंच फ़िल्म लेखक, निर्देशक, निर्माता और गोल्डन कैमरा और गोल्डन आई नामित फिल्म निर्देशक पियरे फिल्मोंन को अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में योगदान के लिए ऑनरेरी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंटरनेशनल सिनेमा से सातवें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2021 में सम्मानित किया जाएगा।

पियरे फिल्मोंन ने कई शॉर्ट फिल्में बनाई हैं जिनमें फिक्शन फिल्में और डॉक्यूमेंटरी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने पूरी दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल्स में 50 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। उनकी कई फिल्में फ्रांस के सिनेमा हॉलों में भी रिलीज़ हुई हैं। पियरे फिल्मोंन की डॉक्यूमेंटरी फिल्म “क्लोज एनकाउंटर्स विद विल्मोस ज़िग्समंड” को 17 अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में इसके नाटकीय रिलीज़ से पहले दिखाया गया था। इस फिल्म को कान्स में आधिकारिक चयन के लिए भी चुना गया था। अब ये फिल्म डीवीडी पर देखने के लिए भी उपलब्ध है व अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी में अमेज़न प्राइम पर भी उपलब्ध है।

पियरे फिल्मोंन की फीचर फिल्म “लॉन्ग टाइम नो सी ” को 22 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में चुना गया है, जिसमें 42वें मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 23वें शांगहाओ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 18वें मोरेलिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 51वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया जैसे फ़ेस्टिवल्स शामिल है। अब ये फिल्म 7वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में प्रदर्शित की जाएगी जिसके बाद इस फिल्म को 2021 की गर्मियों से पहले फ्रांस में रिलीज किया जाएगा।

पियरे ने प्रसिद्ध फ्रेंच फिल्म स्कूल “ला फेमिस” में पटकथा लेखन का अध्ययन किया। उन्होंने “ए ड्रीम लास्ट नाइट” नामक एक पटकथा पर बुद्धुलबर्ग (1954 में “ऑन द वाटरफ्रंट) के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता के साथ काम किया। पियरे 2017 में सिनेमैथेक फ्रांसेइस और प्रतिष्ठित एआरपी के लंबे समय तक सदस्य रहे, पियरे फिल्मोंन हंगरी के विल्मोस ज़िग्समंड फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ वैलेंसियेंसेस (फ्रांस) में डॉक्यूमेंटरी फेस्टिवल और 2017 में कान्स में दिए जाने वाले वोल्केनो अवार्ड के लिए भी जूरी रह चुके है।

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि “इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च 2021 हाइब्रिड प्रारूप यानी वर्चुअल एंड फिजिकल फॉर्मेट में जयपुर एवं जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी जो की 20 मार्च 2021 को जयपुर मे आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो, फिल्म एक्सिबिशन 21 से 24 मार्च 2021 को जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा एवं क्लोजिंग सेरेमनी, रिफ अवार्ड नाईट 2021 का भव्य आयोजन 24 मार्च 2021 को जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा।

ये भी पढ़े: इस बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने की घोषणा

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस सातवे संस्करण मे शार्ट, डाक्यूमेंट्री, एनीमेशन, फीचर, रीजनल, राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम, फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है। फ़िल्म सबमिट करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2021 है।