आर्टिकोन 30 से

आर्टिकोन
आर्टिकोन

एमएसएमई उद्यमी करेंगे मंथन

जयपुर। शहर में आर्टिकोन 2019 की तर्ज पर एक बार फिर आर्टिकोन 2023 होटल हॉलिडे इन में 30 मार्च से आरंभ होगा। कार्यक्रम के तहत एमएसएमई उद्यमी हेतु एक मंथन होगा। उनके लिए उद्योग चलाना अभी भी दुष्कर है। ऐसे उद्यमियों को अभी भी तमाम कंप्लायंस करनी होती हैं। इसके लिए एसोचैम राजस्थान के वर्तमान अध्यक्ष अजय डाटा के नेतृत्व में मंथन होगा। उनके सहयोग के लिए एमएसएमई के डायरेक्टर वी के शर्मा होंगे। साथ ही प्रत्यक्ष कर के सलाहकार प्रकाश परवाल, जीएसटी सलाहकार पंकज घीया, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व सीडबी के उच्च अधिकारी होंगे।

बैंकिंग में क़ानूनी पक्ष के विषय पर डालेंगे प्रकाश

आर्टिकोन
आर्टिकोन

इस अवसर पर बैंक लोन संबंधित गोष्ठी भी होगी, जिसमें बैंक के अनिमेष चौहान पूर्व प्रबंध निदेशक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सुशील मुहनोत पूर्व प्रबंध निदेशक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, राजस्थान मण्डल यूनियन बैंक के जनरल मैनेजर विपन सिंह एवं वित्तीय सलाहकार अनिल खंडेलवाल, केयर के सीनियर संचालक दीपक प्रजापत व पीई सलाहकार सुमित ढढा होंगे। बैंकिंग में क़ानूनी पक्ष के विषय में मुंबई कार्यरत एडवोकेट अनुभव खंडेलवाल इस विषय पर प्रकाश डालेंगे।

सीए प्रोफेशन के कार्य व भविष्य की समीक्षा के लिए सीए संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील गोयल. सीए राजीव सोगानी, ई एंड वाई से डेनिश हुसैन एवं सिकासा अध्यक्ष अनिल यादव उपस्थित रहेंगे। साथ देंगे सीए जयपुर शाखा के पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता।

महिलाओं में देर से शादी व संतान ना होने से होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सीके बिरला हस्पताल के डॉ विभा चतुर्वेदी एवं मानसिक परेशानी दूर करने हेतु डॉं मुक्ता सिंघवी उपस्थित रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनुकृति भी होंगी, जो पारिवारिक मामलों से जुड़े कानूनी पहलुओं पर रोशनी डालेंगी।

यह भी पढ़ें : आज-कल ट्रेंड में हैं इस तरह के शरारा सूट, ईद के लिए करवाएं तैयार