फोन टैपिंग मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में दर्ज कराई एफआईआर, गरमाई राजस्थान की सियासत

गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat
गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद प्रदेश का सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है। फोन टैपिंग मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से नई दिल्ली के तुगलक रोड थाना पुलिस को जो शिकायत दी गई है इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस शिकायत को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है । क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर यह पता लगाएगी कि किस तरीके से यह फोन टैपिंग की गई थी और पूरे मामले में किन लोगों की लापरवाही है।

जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले राजस्थान में फोन टैपिंग का एक प्रकरण सामने आया था जिसमें मंत्री का फोन टैप किए जाने की बात सामने आई थी। इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से तुगलक रोड थाना पुलिस को शिकायत दी गई है. मामला बेहद गंभीर होने के चलते यह शिकायत फिलहाल क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की छानबीन कर सच को सामने लाएगा।

इस पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गजेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि “वह अपना वॉइस सैंपल एसीबी को दें ताकि प्रदेश की सरकार को गिराने की साज़िश में आपकी संलिप्तता का जो सबूत राजस्थान पुलिस के पास है उसका सच बाहर आ सके।

मुख्य सचेतक महेश जोशी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है “उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह अपनी आवाज का सैंपल क्यों नहीं दे रहे हैं, ऐसा तो नहीं कि मैं बचने के लिए F.I.R. करा रहे हैं। बीजेपी चुनी हुई सरकार गिराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है जिसमें सीबीआई ईडी व केंद्र की सभी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।