जल्द सबको हसाएंगे गजोधर भैया

राजू श्रीवास्व
राजू श्रीवास्व

न्यूरो फीजियोथेरेपी कर रहे राजू को होश में लाने की कोशिश

नई दिल्ली। जाने माने कॉमेडियन गजोधर भैया राजू श्रीवास्व को होश में लाने के लिए अब न्यूरो फीजियोथेरेपी का सहारा लिया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि राजू की हालत काफी ठीक है। उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। उनके मस्तिष्क तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए राजू को होश में लाने के लिए न्यूरो फीजियोथेरेपी दी जा रही है। राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि कॉमेडियन ठीक हो जाएंगे, हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और बीते 15 दिनों से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह अब भी बेहोश और वेंटिलेटर पर हैं। उनके प्रशंसक, दोस्त और सहयोगी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

सुनील पाल ने दिया अपडेट

सुनील पाल ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, वह पॉजिटिव साइन दे रहे हैं। वह ठीक हो रहे हैं। बाकी सब प्रार्थनाओं पर निर्भर करता है। हमें सकारात्मक सोचना होगा। उनका शरीर अलग-अलग तरीकों से प्रतिक्रिया दे रहा है। भगवान की कृपा से, अभी, वह स्थिर हैं। चलो सर्वश्रेष्ठ के लिए आशा करते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब राजू की सेहत में सुधार है। अब उनके हाथों और पैरों में मूवमेंट भी बढ़ गई है।

क्यों हुई राजू श्रीवास्तव की ऐसी हालत?

मीडिया रिपोट्र्स में यह दावा किया जा रहा है कि हार्ट अटैक के बाद राजू के ब्रेन को करीब 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाया था। जिसकी वजह से वह कोमा में चले गए।

क्यों नहीं आ रहा राजू को होश?

राजू श्रीवास्व
राजू श्रीवास्व

डॉक्टर्स के अनुसार राजू को होश इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है। यदि राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाता है तो उन्हें होश में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य अब स्थिर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है। हालांकि, कॉमेडियन के ब्रेन का संक्रमण पूरी तरह से खत्म कर हो चुका है। ऐसे में डॉक्टर्स अब न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक एक्सपर्ट फीजियोथेरेपिस्ट की टीम अब राजू श्रीवास्तव का इलाज करेगी।

यह भी पढ़ें : राजद के नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी