अमेरिका में छाई गणगौर की धूम, बच्चों ने दी प्रस्तुति

अमेरिका में गणगौर
अमेरिका में गणगौर

राजस्थानी प्रवासियों ने फिलेडेल्फिया में मनाया गणगौर उत्सव

फिलेडेल्फिया। अमेरिका के फिलेडेल्फिया शहर में राजस्थानी प्रवासी बंधुओं की ओर से गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवगठित फिलेडेल्फिया राजस्थान मंडल की ओर से आयोजित इस भव्य समारोह में मंडल के सदस्यों और राजस्थानी प्रवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महिलाओं ईसर-पार्वती की पूजा की।

राजस्थानी गीतों और लोकगीतों का गायन हुआ। महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में, पुरुष तिलक लगाकर और राजस्थानी पगड़ी पहने शोभायात्रा में शामिल हुए। गायक कलाकारों ने गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। बाद में राजस्थानी भोजन दाल-बाटी और चूरमे का आनंद लिया।

मिलेट्स का प्रचार-प्रसार

अमेरिका में गणगौर
अमेरिका में गणगौर

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीअन्न (मिलेट्स) की जानकारी विश्व के कौने-कौने तक पहुंचाने के आह्वान के बीच राजस्थानी समाज के बालक-बालिकाओं ने पोस्टर प्रेसेन्टेशन के जरिए इसके महत्व बताए।

अमेरिका में गणगौर
अमेरिका में गणगौर

भारतीय दूतावास न्यूयार्क के सहायक काउंसिल जनरल वरुण जेब और जयपुर फूट अमेरिका के प्रमुख प्रेम भंडारी एवं डॉ. रेखा भंडारी बतौर अतिथि यहां मौजूद रहे। पिछले सोलह वर्ष से यहां गणगौर उत्सव मनाया जा रहा है। नंद एवं शशि तोड़ी, डॉ. रवि एवं कुसुम मुरारका, उमेश एवं वंदना ताम्बी, राजस्थानी मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अमेरिका में गणगौर
अमेरिका में गणगौर

यह भी पढ़ें : शूटर गुलाम के मकान-दुकान पर चला ‘बाबा’ का बुलडोजर

पीएम मोदी के “मिशन मिलेट्स” का अप्रवासियों में क्रेज

देश-प्रदेश समेत दुनियाभर में मिलेट्स के जायके की छाने लगी महक पारंपरिक आयोजनों समेत रेस्टोरेंट में परोसा जाने लगा मिलेट्स फूड अमेरिका की धरती पर पहली बार सामूहिक आयोजन में परोसा मिलेट्स फूड फिलाडेलफिया राजस्थानी मंडल की ओर से हुआ गणगौर महोत्सव डिप्टी कौंसिल जनरल ऑफ इंडिया डॉ.वरुण जैफ के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम RANA अध्यक्ष प्रेम भंडारी रहे गणगौर महोत्सव के गेस्ट ऑफ ऑनर प्रेम भंडारी और डॉ.वरुण जैफ ने कार्यक्रम में परोसे मिलेट्स फूड बाजरे का खीचड़ा, रोटा, बाजरे का चूरमा, बाजरी की राबड़ी का चखा जायका ।

6 से 13 साल के बच्चों ने मिलेट्स को लेकर बनाए मनमोहक पोस्टर

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बच्चों ने मिलेट्स को लेकर सवालों के दिए जवाब 6 से 13 साल के बच्चों को भंडारी ने पूछा कि UN में किसकी पहल पर मिलेट्स ईयर घोषित किया है ?
…तो सभी बच्चों ने एक सुर में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया।  बच्चों में मिलेट्स को बच्चों के लगाव के अभिभूत हुए प्रेम भंडारी। प्रेम भंडारी ने प्रवासियों राजस्थानी भाषा में किया संबोधित राना के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अशोक पांडे,अजय पटेल भी रहे मौजूद

इन बच्चों ने दी प्रस्तुति

ओम गगरानी, जय गगरानी, आरुषि शर्मा, आरोन शर्मा, स्वर कानूनगो, केशव चौधरी,
कानव चौधरी, ऐलेश विजयवर्गी, नील दाधीच, विहान दाधीच, अयांश