जयपुर में गैंगवार के इरादे से आया गैंगस्टर लादेन गिरफ्तार

गैंगस्टर लादेन
गैंगस्टर लादेन

हथियार लेकर दोस्त के साथ घूम रहा था, पपला गुर्जर गैंग से दुश्मनी

जयपुर। राजस्थान-हरियाणा पुलिस के सिरदर्द बने गैंगस्टर लादेन को जयपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। हथियारों से लैस गैंगस्टर लादेन लग्जरी कार में अपने दोस्त के साथ घूम रहा था। लादेन गैंग की पपला गुर्जर गैंग से वर्चस्व को लेकर दुश्मनी चल रही है। जयपुर में गैंगवार करने से पहले ही दोनों बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने धर-दबोचा। राजस्थान पुलिस ने लादेन पर 25 हजार का इनाम रखा हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों बदमाशों से ज्योति नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

जयपुर में गैंगवार
जयपुर में गैंगवार

एडि. पुलिस कमिश्नर (फर्स्ट) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन (30) पुत्र हंसराज गुर्जर निवासी मूलत: पहाडी बहरोड अलवर और राहुल बडावास (23) पुत्र कैलाशचन्द निवासी मोहल्ला बडावास वार्ड नंबर-26 कोटपूतली को अरेस्ट किया है। गैंगस्टर लादेन राजस्थान और हरियाणा में खुद की लादेन गैंग चलता है। लादेन गैंग की वर्चस्व को लेकर पपला गुर्जर गैंग से दुश्मनी है।

दोनों एंटी गैंग में एक-दूसरे से कभी-भी गैंगवार हो सकती है। जयपुर क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल खेम सिंह को सूचना मिली कि गैंगस्टर लादेन जयपुर में गैंगवार करने के इरादे से आया हुआ है। हथियारों से लैस गैंगस्टर ज्योति नगर इलाके में घूम रहा है। सूचना पर ष्टस्ञ्ज ने ज्योति नगर थाना पुलिस की मदद से घेराबंदी की। लग्जरी कार में साथी बदमाश राहुल के साथ घूम रहे गैंगस्टर लादेन को पक? लिया। तलाशी में दोनों बदमाशों के पास एक पिस्टल, एक देसी कट्?टा और 7 कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया। जिनके कब्जे से मिले अवैध हथियार और लग्जरी वाहन को जब्त कर लिया।

हरियाणा-राजस्थान पुलिस के लिए बना हुआ था सिरदर्द

गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन गंभीर प्रवृति का क्रिमिनल है। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट, मारपीट और आबकारी एक्ट के विभिन्न थानों में करीब 27 प्रकरण दर्ज है। साथ पक?े गए बदमाश राहुल के खिलाफ भी विभिन्न थानों में करीब 17 प्रकरण दर्ज है। लादेन ब्याज में रुपए देने का धंधा करने के साथ ही फिरौती के रुपए ऐंठने का आदतन है। लादेन की खुद की गैंग है। जो राजस्थान के अलवर, भिवा?ी, भरतपुर, कोटपूतली, जयपुर ग्रामीण और दिल्ली, गुडगांव, हरियाणा में सक्रिय है। राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लादेन पर 25 हजार का इनाम रखा हुआ है। वह पिछले काफी समय से राजस्थान-हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

यह भी पढ़ें : साबुत नमक का यह उपाय दूर करेगा आर्थिक संकट