मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर टीनू अजमेर से गिरफ्तार

मूसेवाला हत्याकांड
मूसेवाला हत्याकांड

विदेश भागने की कर रहा था तैयारी, कई हथियार और पासपोर्ट बरामद

अजमेर। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीनू कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे अजमेर जिले से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर टीनू लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का बेहद करीबी है। बीती एक अक्टूबर की रात टीनू पंजाब की मानसा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने उससे पांच ग्रेनेड, दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कुछ पासपोर्ट बरामद किए हैं।

गैंगस्टर टीनू की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि वह विदेश भाग गया है। बीतें दिनों मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई टीनू की गर्लफ्रेंड ने उसके विदेश जाने की बात कही थी। हालांकि, पुलिस के हाथ ऐसी कोई जानकारी नहीं लगी थी, जिससे यह साबित हो सके की टीनू ने देश छोड़ दिया हैं।

मूसेवाला हत्याकांड
मूसेवाला हत्याकांड

हालांकि, पुलिस के पास यह जानकारी जरूर थी कि गैंगस्टर टीनू बार्डर पार कर फरार हो सकता है। ऐसे में उसे पकडऩे के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, बिहार, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में उसकी तलाश कर रही थी। उसके संभावित ठिकानों पर भी लगातार दबिश दी जा रही थी। साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस की टीम की नजर थी, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग रही थी।

इस दौरान पुलिस को दीपक उर्फ टीनू के अजमेर के केकड़ी में छिपे होने की जानकारी लगी। टीनू जहां छिपा हुआ था वह पूर्व गैंगस्टर नंदपाल का इलाका था। नंदपाल को पुलिस मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया गया था। बुधवार को दिल्ली से केकड़ी पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने टीनू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच ग्रेनेड, दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कुछ पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में दीपक उर्फ टीनू ने बताया, पुलिस गिरफ्त से फरार होने के बाद उसकी मदद विदेश में बैठे उसके साथी बदमाश कर रहे थे। अजरबैजान में बैठा संपत नेहरा का करीबी रोहित गोदारा अपने गुर्गों के जरिए उसे सपोर्ट दिलवा रहा था। यूरोप में बैठा अनमोल बिश्नोई का करीबी जैक भी उसकी मदद कर रहा था।

गर्लफ्रेंड ने कहा था विदेश भाग गया है टीनू

पंजाब पुलिस की कस्टडी से एक अक्टूबर को टीनू फरार हो गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि पुलिस गिरफ्त से भगाने में टीनू की मदद उसकी गर्लफ्रेंड ने की है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह मालद्वीव भागने की फिराक में थी। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि टीनू विदेश भाग गया है। वह पहले मॉरीशस गया है और फिर वहां से साउथ अफ्रीका चला जाएगा।

11 साल पहले अपराध की दुनिया में रखा कदम

मूलरूप से हिसार के नारनौंद का रहने वाला दीपक उर्फ टीनू हरियाणा करीब 11 साल से लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। वह लारेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में शामिल है। मूसेवाला हत्याकांड से दो दिन पहले लारेंस की उससे फोन पर बात हुई थी। टीनू के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में टीनू हरियाणा के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, रंगदारी समेत आम्र्स एक्ट के 34 से अधिक केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान करें यह खास उपाय