
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्
गायत्री मंत्र का जप पढऩे वाले बच्चों के जीवन में सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। कंपटीशन के इस युग में छात्र-छात्राएं अक्सर तनाव में रहते हैं और इस तनाव में कई बार वे गलत कदम भी उठा लेते हैं।
ऐसे में छात्रों को गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए, जिससे न केवल उनका मन पढ़ाई के प्रति लगेगा बल्कि उनका तनाव भी इससे दूर भागेगा। गायत्री मंत्र का सात बार जाप करने से सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं। आसपास की नकारात्मक शक्ति भी दूर हो जाती हैं। हमारे ऋषि मुनियों ने गायत्री मंत्र को कामना पूर्ण करने वाला मंत्र बताया है। लेकिन इस मंत्र को विधिपूर्वक जपना चाहिए।
गायंत्री मंत्र जपने के लाभ
गायत्री मंत्र का नियमित जाप करने से बुद्धि प्रखर होती है।
विद्यार्थियों की यादाश्त क्षमता में वृद्धि होती है।
विद्यार्थियों का मन पढ़ाई के प्रति खूब लगता है।
छात्रों को लंबे समय तक अपना विषय याद रहता है।
छात्रों की तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है।