गेल का बड़ा रिकॉर्ड : टी-20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने क्रिकेट जगत में एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वे टी-20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गेल ने यह रिकॉर्ड अपने अलग अंदाज में छक्का लगाकर बनाया। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेले जा रहे तीसरे टी-20 में हासिल की।

सबसे ज्यादा टी-20 रन की लिस्ट के टॉप-5 में विराट कोहली अकेले भारतीय हैं। कोहली अब तक 310 टी-20 में 9922 रन के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रॉस आइलेट में 5 टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 142 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में निधन, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे