गहलोत आज जैसलमेर पहुंचकर कांग्रेस विधायकों से करेंगे चर्चा

फ्लोर मैनेजमेंट के लिए मोर्चा संभालने के लिए टीम गठित की

जयपुर/जैसलमेर। राजस्थान के सियासी घमासान के बीच रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर के लिए निकले। वे यहां दिनभर रहेंगे और कांग्रेस विधायकों से प्रदेश में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा करेंगे। साथ ही आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। वहीं, होटल में कांग्रेस ने 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की रणनीति की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा कार्यवाही के दौरान फ्लोर मैनेजमेंट के लिए कांग्रेस ने एक टीम गठित की है, जो सियासी हालात पर फ्रंट फुट पर मोर्चा संभालेगी।

फिलहाल, रविवार सुबह से जैसलमेर के सूर्यागढ़ में कांग्रेस नेताओं के बीच फ्लोर मैनेजमेंट पर चर्चा शुरू हो चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल, महेश जोशी, महेन्द्र चौधरी समेत प्रमुख नेता होटल में मौजूद हैं। फ्लोर मैनेजमेंट के लिए एक टीम तैयार की गई, जो विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से सारे मोर्चे को संभालेगी।

भाजपा की बाड़ेबंदी से विधायकों में हलचल बड़ी

शनिवार को भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। इसके दो कयास लगाए जा रहे हैं, एक तो भाजपा को अपने विधायकों का टूटने का डर है। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि गहलोत खेमे में संकट होने पर भाजपा विधायकों को तोडऩे की कोशिश की जा सकती है। दूसरा यह कि गहलोत सरकार संकट में है और कहीं न कहीं भाजपा ने भी कोई रणनीति बनाई है और इसी के चलते विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू की है। ऐसे में राजनीति हलचल तेज हो गई है। दोनों दलों के नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं।

गहलोत पिछले 5 दिन से जयपुर में थे। जब विधायकों को यहां लाया गया, उस समय सीएम साथ आए थे। उसके अगले दिन वापस चले गए और रविवार को एक बार फिर वापस लौटे। लेकिन, सोमवार को जयपुर जाने के बाद अब वापस नहीं आएंगे। लगातार उनका कार्यक्रम स्थगित हो रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार किसी फॉर्मूले के जरिए संकट को टालने की तलाश में है। जैसे-जैसे विधानसभा सत्र की तारीख नजदीक आ रही है, सरकार पर संकट बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत कांग्रेस के दिग्गज लगातार जैसलमेर पहुंच रहे हैं।