कोरोना की जंग के बीच गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 13 नगर निगमों को 4700 लाख की मदद

अशोक गहलोत,ashok gehlot
अशोक गहलोत,ashok gehlot

जयपुर । जनता को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए दिन रात जंग लड रहे राजस्थान के शहरी निकायों को अशोक गहलोत सरकार ने आर्थिक मदद दी है।

सरकार ने राज्य के सभी नवगठित और पुराने 199 नगरीय निकायों को उनकी जरुरत के हिसाब से 58 करोड 60 लाख रुपए तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए है।

यह भी पढ़ें-गहलोत ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत, 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा

कोरोना से बचाने के लिए गहलोत सरकार ने दी आर्थिक मदद

  • कोरोना से जंग के लिए निकायों की दी आर्थिक मदद
  • राज्य के सभी 199 नगरीय निकायों को सरकार ने दिया अतिरिक्त फंड
  • कोरोना महामारी के बचाव कार्यों में खर्च कर सकेंगे यह राशि
  • 34 नगर परिषदों को दी 400 लाख की आर्थिक मदद,
  • 152 नगर पालिकाओं को 760 लाख रुपये दिए सरकार ने
  • आरयूडीएफ फंड से दिया गया निकायों को यह पैसा
  • ED रुडसिकों ने जारी किये आदेश

नगर निगम अजमेर 300 लाख,भरतपुर को 300लाख,जयपुर के नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज को 1500 लाख,नगर निगम कोटा के दोनो नगर निगमों को 1000 लाख रुपये,जोधपुर के दोनो नगर निगमों को 1000 लाख रुपये,बीकानेर और उदयपुर नगर निगम को 300-300 लाख रुपये की राशि ट्रांस्फर की गई है।

यह भी पढ़ें-कोविड-19: गहलोत ने कहा सभी एक दूसरे का सहयोग करें

गहलोत के निर्देशों के बाद आदेश जारी

वही राज्य के अन्य 34 नगर परिषदों को 400 लाख रुपये और बाकी बची सभी 152 नगर पालिकाओ 5-5 लाख रुपये के हिसाब से 760 लाख रुपये दिए गये है।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज को 1500 लाख

सीएम गहलोत के निर्देशों के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंजूरी पर आरयूआईडीपी के ईडी ने इसके विधिवत आदेश भी जारी कर दिए है।

यह भी पढ़ें-गहलोत की शुभकामनाएं और बधाइयाँ