केरल: गहलोत ने ली चुनाव प्रबंधन और रणनीति समिति की बैठक

जयपुर। केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार सुबह तिरुवनंतपुरम स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी भवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।]

गहलोत ने चुनाव प्रबंधन और रणनीति समिति की बैठक के दौरान के.सी. वेणुगोपाल, तारिक अनवर, ओमन चांडी, रमेश चेन्निथला और मुल्लापल्ली रामचंद्रन के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर बैठक से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

चुनाव प्रभारी बनने के बाद गहलोत शुक्रवार रात जयपुर से विशेष विमान के जरिये पहली बार केरल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री रात करीब पौने नौ बजे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे। यहां केरल कांग्रेस के नेताओं ने उनकी अगवानी की।