किसानों एवं कृषक महिलाओं को आलू प्रसंस्करण पर तकनीकी जानकारी दें ताकि किसान अधिक लाभ ले सकें : शर्मा

धौलपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र धौलपुर पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन डॉ सुदेश कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा, कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर जिला जयपुर राजस्थान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नवाब सिंह ने विगत वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में दिए सुझावों की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इसके उपरान्त वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण विस्तृत रूप से किया गया।कृषि विज्ञान केन्द्र धौलपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली समस्त गतिविधियों को सुदृढ बनाने हेतु इस समिति बैठक में सदस्य स्वरूप राजेश कुमार मीणा जिला विकास प्रबंधन नाबार्ड भरतपुर-धौलपुर, अशोक यादव लीड बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक, डॉ हव्वल सिंह सहायक निदेशक कृषि विभाग धौलपुर, नरेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक धौलपुर, डॉ. आर. के. दुल्लर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, भरतपुर, बबलू कुमार त्यागी कृषि अधिकारी आम उत्कृष्टता केन्द्र खेमरी धौलपुर, मुन्नालाल रेन्जर वन विभाग धौलपुर, सुमन आईसीडीएस धौलपुर, प्रगतिशील महिला कृषक रेखादेवी, लक्ष्मीकांत तिवारी राजाखेडा कृषि फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी सदस्य निदेशक मण्डल राजाखेडा धौलपुर, प्रगतिशील किसान गंगाराम, चरन सिंह व जिले के सभी सदस्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के विभागीय अध्यक्षों ने भाग लिया।

इस अवसर पर माननीय निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ सुदेश कुमार शर्मा ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने कठिन परिश्रम कर देशी गाय की प्रदर्शन इकाई, मुर्गी की कड़कनाथ किस्म की प्रदर्शन इकाई, आम एवं किन्नू बगीचा की स्थापना कर प्रशंसनीय कार्य किया है। साथ ही निदेशक ने सुझाव दिया कि केन्द्र पर वर्षा जल संग्रहण संरचना इकाई, बकरी पालन इकाई, सहजन पौधारोपण करने के लिए प्रयास किए जाएं। आलू उत्पादक किसानों एवं कृषक महिलाओं को आलू प्रसंस्करण विषय पर तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाये जिससे जिले में आलू उत्पादक किसान अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु पशुपालन में नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान की तकनीकी जानकारी प्रदान की जाए। समिति के समस्त सदस्यों द्वारा केन्द्र पर स्थित समस्त प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण कर आम के पौधों का रोपण किया गया। केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक श्री शिव मूरत मीणा, मौसम वैज्ञानिक, डॉ, माधो सिंह एवं डॉ दिनेश कच्छावा विषय विशेषज्ञ पादप संरक्षण द्वारा विषयवार प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।

यह भी पढ़े-बालिकाओं को प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित किया, सफलता के टिप्स बताए