भाइयों को खुश करने के लिए भैया दूज पर दें ये गिफ्ट

भइया दोज पर भाई को क्या गिफ्ट दें
भइया दोज पर भाई को क्या गिफ्ट दें

भाई दूज भाई-बहन का पवित्र रिश्ते का त्योहार है। जिसे दिवाली के ठीक तीन दिन बाद मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाईयों का टीका करती हैं, उनकी कलाईयों पर मौली बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर उन्हें नारियल देती हैं। वैसे इस मौके पर भाइयों को गिफ्ट देने की भी परंपरा है। अगर आप भी इस मौके पर अपने भाइयों को देना चाहती हैं गिफ्ट्स, तो इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर।

डियोडरेंट या परफ्यूम

डियोडरेंट या परफ्यूम
डियोडरेंट या परफ्यूम

बेशक ये कॉमन आइडिया है, लेकिन एकदम बेस्ट है क्योंकि ये बहुत ही यूजफुल है। गर्मी हो या सर्दियां हर एक मौसम में इसकी जरूरत पड़ती है। डियोडरेंट और परफ्यूम दोनोंं ही बेस्ट ऑप्शन हैं।

ट्रेडिशन आउटफिट्स

इस मौके पर आप भाईयों को अच्छा सा कोई ट्रेडिशनल आउटफिट्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। जिसे वो दिवाली, भाई दूज, छठ या आने वाले दूसरे फेस्टिवल्स पर पहन पाएंगे। शॉपिंग के दौरान लडक़ों को ट्रेडिशनल कपड़े खरीदना कहां ही याद रहता है, तो आप उनकी हेल्प कर सकती हैं।

किचन अप्लायंसेज

किचन अप्लायंसेज
किचन अप्लायंसेज

अगर आपके भाई शहर में अकेले रहते हैं, तो उनकी लाइफ को आसान बनाने के लिए उन्हें कोई किचन अप्लांयसेज़ गिफ्ट कर सकते हैं। किचन से जुड़ी चीज़ें एयर फ्रायर, माइक्रोवेव, जूसर जैसी चीज़ें दे सकती हैं। स्योर उन्हें बहुत पसंद आएगी।

फुटवेयर्स

भाई को इस मौके पर आप कोई स्टाइलिश और कंफर्टेबल फुटवेयर्स गिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे फुटवेयर्स का चुनाव करें जिसे वो इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ कैरी कर पाएं।

कैसे करते हैं भाई दूज पर पूजा?

भाई दूज पर बहने अपने भाईयों को टीका लगाती है। उसके बाद उनकी आरती उतारती हैं। हालांकि इसे अलग-अलग जगहों पर थोड़ा अलग तरीकों से मनाते हैं। कई जगहों पर बहनें भाइयों को तिलक लगाने के बाद नारियल का गोला देती हैं साथ ही कुछ उपहार भी। इस दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भाजपा आ रही और कांग्रेस का जहाज डूब रहा : शेखावत