वैश्विक कोरोना वायरस केसलोड अब 259.3 मिलियन के ऊपर पहुंचा

दुनिया में अमेरिका सबसे प्रभावित देश

वाशिंगटन। 2019 दिसंबर में चीन से शुरू हुई कोरोना महामारी ने बहुत तेजी से पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। करोड़ा लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए। हालांकि, देखा जाए तो अब काफी जगहों पर कोरोना पर काबू पाया गया है, उनमें एक भारत भी है। हालांकि, खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि दुनिया के कई हिस्सों में आज भी कोरोना से जीवन सामान्य नहीं हो सका है। वहीं, दुनिया में कोरोना के मामले व उनसे होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं।

जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस केसलोड अब 259.3 मिलियन से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि मौतें 5.17 मिलियन से अधिक हो गई हैं और अब तक दुनिया में टीकाकरण 7.48 बिलियन से अधिक हो गया है। गुरूवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि वर्तमान वैश्विक केसलोड, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 25 करोड़ 93 लाख 80 हजार 413, 51 लाख 73 हजार 924 और 7,486,985,605 है।

सीएसएर्स के अनुसार, अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 48,090,894 और 775,369 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 45 लाख 35 हजार 763 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। यहां 4 लाख 66 हजार 584 मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद ब्राजील (22,043,112 संक्रमण के मामले और 613,339 मौतों के साथ) का स्थान है।

सीएसएसई के अनुसार, 50 लाख से अधिक मामलों वाले सबसे प्रभावित देश- यूके (10,028,639), रूस (9,270,885), तुर्की (8,654,142), फ्रांस (7,586,146), ईरान (6,092,822), जर्मनी (5,547,311), अर्जेंटीना (5,319,867), स्पेन (5,111,842) और कोलंबिया (5,055,253) हैं।

यह भी पढ़ें-करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद फिर खुला, आज 100 अफसर और 49 श्रद्धालु करतारपुर जाएंगे