जयपुर एयरपोर्ट पर 19 लाख रूपए का सोना पकड़ा गया, तस्कर वेक्यूम क्लीनर, बर्नर इलेकिट्रक में छुपा कर लाया था सोना

विदशों से तस्करी कर सोना बड़ी मात्रा में राजस्थान में लाया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर बुधवार को 19 लाख 90 हजार रुपए की कीमत का 408 ग्राम गोल्ड पकड़ा गया है। सुबह 6.10 बजे शाहजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई थी।

कस्टम ऑफिसर्स की टीम ने संदेह होने पर एक यात्री को रोक कर जांच की। वह सोने को वेक्यूम क्लीनर, बर्नर इलेक्ट्रिक में छुपा कर लाया था। कस्टम ऑफिसर्स यात्री से गोल्ड की तस्करी के बारे में पूछताछ कर रहे है।

दरअसल बुधवार सुबह करीब 6.10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर शाहजहां की जी9435 फ्लाइट उतरी। इसके बाद कस्टम ऑफिसर्स ने यात्रियों की चेकिंग की। संदेह होने पर एक यात्री को रोका गया। उसके पास वेक्यूम क्लीनर व इलेक्ट्रानिक बर्नर था।

उससे दोनों साामनों के बारे में पूछताछ की गई। वह कोई जवाब नहीं दे सका। सोने की तस्करी का शक होने पर वेक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर को खोला गया। इसके बाद दोनों के अंदर से सोने को छुपा कर डाला गया था।

सोने का वजन किया गया तो 408 ग्राम सोना मिला। सोने की कीमत करीब 19 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है। कस्टम ऑफिसर्स की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है कि गोल्ड को शाहजहां से किसने दिया और वहां से कैसे छुपा कर भारत लाया गया। यात्री को गोल्ड़ केवल वेक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रिक बर्नर में पैक करके ही दिया गया था। कस्टम टीम ने यात्री से मिले गोल्ड को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ करेगी राष्ट्रव्यापी आन्दोलन