गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड रैंकिंग में इजाफा, वर्ल्ड नंबर-2 पर पहुंचे

टोक्यो ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की वल्र्ड रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। वह वल्र्ड नंबर -2 पर पहुंच गए हैं। उनसे ऊपर जर्मनी के जोहानस वेटर हैं। नीरज के 1315 पॉइंट हैं, जबकि वेटर के 1396 पॉइंट हैं। पोलैंड के मार्सिन क्रुकोवस्की तीसरे, चेक गणराज्य के जैकब वाडलेजच चौथे और जर्मनी के जूलियन वेबर पांचवें नंबर पर हैं।

नीरज ने टोक्यो खेलों में 87.58 मीटर जेवलिन फेंककर देश को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पहला ओलिंपिक मेडल दिलाया था। वे ओलिंपिक में भारत की ओर से इंडिविजुअल में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 13 साल पहले 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर राइफल में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 7 बड़े टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के अलावा वे 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, 2017 में एशियन चैंपियनशिप, 2016 में साउथ एशियन गेम्स, 2016 में जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जबकि 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की कंधे की चोट ठीक हुई, आईपीएल फेज-2 में खेलने के लिए तैयार