जोधपुर में नगरीय विकास और सौन्दर्यीकरण का सुनहरा दौर जारी

jodhpur 1

मुख्यमंत्री की संकल्पनाएं तेजी से हो रहीं साकार

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संकल्पनाओं के अनुरूप सूर्य नगरी जोधपुर का विकास और सौन्दर्य सुनहरा आकार पाते हुए नगरीय विकास की तेज रफ्तार पर है। देश-दुनिया में अपनी अपणायत और विकास के तमाम सरोकारों से समृद्ध जोधपुर में शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां परवान पर हैं और इससे जोधपुर विकास के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का सुकूनदायी मंजर दर्शा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण 19 फरवरी रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित विशाल कार्यक्रम में करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जोधपुर विकास प्राधिकरण ने शहरवासियों की भावनाओं और विकास की जरूरतों को समझते हुए विकास को जो नवीन दिशा-दृष्टि दी है, उसी का परिणाम है कि आज जोधपुर अनूठी पहचान बना चुका है।

जोधपुर शहर के समग्र विकास और नगरीय विकास के आधुनिक सरोकारों का दिग्दर्शन कराने की दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जोधपुर विकास प्राधिकरण अहर्निश जुटा हुआ है। प्राधिकरण की ओर से शहर को नवीन एवं सुनहरा स्वरूप प्रदान करने की दृष्टि से व्यापक विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों की बदौलत जोधपुर देश-दुनिया के अत्याधुनिक महानगरों की हौड़ करने लगा है। जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए विकास और सौन्दर्यीकरण कार्यों से एक ओर जहां शहरी सुख-सुविधाओं और नागरिकों के सुकून में बढ़ोतरी हुई है वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी नए द्वार खुलने लगे हैं। सम्राट अशोक उद्यान को और अधिक संवारने, आकर्षक स्वरूप देने और इसकी उपयोगिता में अभिवृद्धि की दृष्टि से कई कार्य किए गए हैं। इनमें सम्राट अशोक उद्यान स्थित पोण्ड में 179 लाख की धनराशि से पोण्ड में फाउण्टेन लगाने का कार्य किया गया।

jodhpur 3

उद्यान में मियावाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण विकास एवं उसके रख रखाव का कार्य किया गया। इस पर 19.53 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। कार्यस्थल पर 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सघन वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा 40 विभिन्न प्रजातियों के करीब 4000 पौधे लगाए गए। जोधपुर शहर के नागरिक एवं उद्यान में घूमने के लिए आने वाले बुजुर्ग एवं विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्य के पूर्ण होने से उद्यान में घूमने के लिए आने वाले नागरिकों व आस-पास के क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध परिवेशीय वातावरण के साथ ही सुकूनदायी आबोहवा उपलब्ध हुई है।

धवा से फींच तक डामर सड़क निर्माण कार्य के लिए 318.15 लाख की स्वीकृति से 11 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण होने से ग्राम फींच, सर, सरेचा, लूणी व अन्य आस-पास के गांवों के नागरिकों को धवा आने जाने की सीधी व सुगम सड़क उपलब्ध हुई है। सड़क निर्माण से लगभग 35 हजार क्षेत्रवासी एवं विभिन्न ग्रामवासी लाभान्वित हुए।

नया तालाब के पुनरुद्वार कार्य के लिए 7 करोड़ 84 लाख रुपये और बाईजी के तालाब तथा गंगेलाव तालाब के पुनरुद्धार एवं मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया। नया तालाब नागोरी गेट के पुनरुद्वार के लिए जेडीए द्वारा 690.77 लाख के कार्यादेश जारी किए गए। इस कार्य के अंतर्गत मिट्टी भराई, पार्क की चार दीवारी, चार दीवारी पर पत्थर की कॅापींग एवं रेलिंग लगाने, वॉकिंग ट्रेक बनाने, इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने, बच्चों के लिए झूले तथा जिम इक्युपमेंट लगाने, सीवर लाईन, घास लगाने, पेड़-पौधे लगाने तथा इनको पानी पिलाने के लिए स्प्रींक्लर सिस्टम आदि कार्यों के साथ ही मुख्य द्वार के लिए पीलर का निर्माण, मैन गेट लगाने का कार्य, इलेक्ट्रीक रूम एवं गार्ड रूम तथा नागोरी गेट मुख्य रोड से पार्क तक की सी. सी. रोड निर्माण आदि के कार्य कराए गए।

इसी प्रकार जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य के लिए 1911.88 लाख रुपये राशि से ढांचा, फ्लोरिंग, प्लास्टर का निर्माण, फिनिशिंग कार्य यथा एलिवेशन कार्य, दरवाजे, खिड़की, सैनेट्री, फायर फाईटिंग, फॉलसिलिंग, वॉल पेनलिंग इत्यादि कार्य संपादित करवाये गये।

jodhpur 2

अनूठी पहचान बनाएगा मण्डोर उद्यान –

जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मण्डोर उद्यान में बहुआयामी कार्यों को कराया जा रहा है। इनमें मण्डोर उद्यान में 18.16 लाख की लागत से एडवेंचर प्ले जोन एरिया विकसित किया जाएगा। इससे मण्डोर उद्यान में आने वाले बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं एडवेंचर का आनंद ले पाएंगे। यह कार्य मई 2023 तक पूर्ण होगा।

प्राधिकरण द्वारा मण्डोर उद्यान परिसर में टॉय ट्रेन चलाने का कार्य महत्वपूर्ण है। इसमें पर्यटकों को मण्डोर के प्राचीन एवं ऎतिहासिक देवल, अजीत पोल, देवताओं की साल एवं म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा।  इस टॉय ट्रेन की बैठक क्षमता 30 सीटर है। इसकी लागत 30.80 लाख रुपए है।

इसी प्रकार मण्डोर उद्यान परिसर में प्रतापनगर जयपुर में निर्मित चौपाटी की तर्ज पर चौपाटी(फूड कोर्ट) का निर्माण नहर के किनारे करवाया जा रहा है। इसके प्रथम चरण का कार्य प्रगति पर है।  कुल 424.41 लाख की लागत की इस योजना के अन्तर्गत दो तरफ से खुलने वाली 12 से 18 दुकानों का हैरिटेज लुक में निर्माण, नहर किनारे घाट बनाने, पेड़ों के नीचे 100-150 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, 2 आकर्षक एन्ट्री प्लाजा बनाने, हेरिटेज लाईट्स लगाने और पर्याप्त पार्किंग का कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान शहरी विकास से संबंंधित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में 1388 लाख लागत से खेल सुविधाओं के विकास कार्य, सुरपुरा बांध पर 1300 की लागत से एम्यूजमेंट पार्क , 515.92 लाख की लागत से डीपीएस सर्किल से बोरानाड़ा टोल रोड नवीनीकरण कार्य, अशोक उद्यान में 235.23 लाख से नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कार्य, कायलाना झील पर 150 लाख से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कार्य कराए जाएंगे।

शहरी विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम (उत्तर) की ओर से 750 लाख से झमकू का झाव व घेवा गांव सूरसागर ड्रैनेज जोन प्रथम चरण में बरसाती नाले का निर्माण और 795 लाख से सुमेर लाइब्ररी नवीन भवन निर्माण कार्य होने हैं।