दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश, पार्वती नदी का जलस्तर बढा

जयपुर । प्रदेश में मानसून की रंगत दिखने लगी है। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश हो रही है। अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर समेत दस जिलों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान दो से लेकर पांच इंच तक पानी गिरा। उदयपुर के मावली में 120 मिलीमीटर, जयसमंद में 69 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ के वागन डैम में 105 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है।

अजमेर, चित्तौड़गढ़़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर में हुई तेज बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर के मावली में हुई, जहां एक सौ बीस मिलीमीटर पानी बरसा। मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कोटा-श्योपुर (मध्य प्रदेश) का संपर्क कट गया। यहां नदी का पानी खातोली के पास इंटर स्टेट हाईवे पर बनी पुलिया के ऊपर बह रहा है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। नदी में पानी बढ़ने के बाद बारां जिले के पांच गांव हनोटिया, आखेड़ा, साकली, फतहपुर तथा जलेडा में टापू पर फंसे सोलह लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इधर राजधानी जयपुर में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। बुधवार दोपहर बाद जयपुर में बादल छाए हुए थे, लेकिन लेकिन लोग बरसने का इंतजार करते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई के बाद राज्य में बारिश का यह दौर धीमा पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में अजमेर, टोंक, नागौर, चित्तौड़गढ़, चूरू, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, कोटा, बूंदी, जोधपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। भीलवाड़ा,नागौर जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही कहीं कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है।

प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक तापमान अजमेर, जयपुर, सीकर में 36 तथा पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भीलवाड़ा में 35.5, वनस्थली में 35.4, अलवर में 33.4, पिलानी में 33.7, कोटा में 35.5 , बूंदी में 35.6, चित्तौड़गढ़ में 34, डबोक में 32.6, बाड़मेर में 35.7, पाली में 34.2, जैसलमेर में 37.3, जोधपुर में 36.4, फलौदी में 38.2, बीकानेर में 39.5, चूरू में 36.7, धौलपुर में 38.4, नागौर में 36.4, टोंक में 35, बारां में 34.6 , डूंगरपुर में 34, हनुमानगढ़ में 39.1, जालौर में 38, सिरोही में 40.3, सवाई माधोपुर में 33.6, करौली में 34.7 तथा बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।