लंदन में महिला की हत्या के बाद जागी सरकार, अब सुरक्षा के लिए फंड बढ़ाने की योजना बना रही

इस महीने की शुरुआत में लंदन में एक महिला की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया। अब इसका असर होता दिख रहा है। ब्रिटेन की सरकार देश में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए फंड बढ़ाने की योजना बना रही है। जल्द ही स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी चीजों का फंड दोगुना किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अनुसार सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कदम उठाने का फैसला लिया है। इस पर 45 मिलियन पाउंड खर्च किए जाएंगे। सरकार एक पायलट प्रोजेक्ट का ट्रायल करने की भी योजना बनाने पर विचार कर रही है। इस दौरान बार और नाइट क्लब के बाहर सादे कपड़े में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

सरकार ने इन सभी कदमों की घोषणा मंत्रियों, वकीलों और सीनियर पुलिस अफसरों की मौजूदगी में एक मीटिंग के दौरान की है। यह बैठक महिला की हत्या और विरोध-प्रदर्शन के बाद बुलाई गई थी। साउथ लंदन में हुई इस घटना के बाद सार्वजनिक जगह पर महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त करने की मांग उठी थी। इसे लेकर कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। कोरोना की वजह से लगी पाबंदी के बावजूद सैकड़ों लोग सेंट्रल लंदन में जमा हो गए थे।

यह भी पढ़ें-जिनपिंग सरकार अलीबाबा के बाद दूसरी टेक कंपनियों पर भी सख्ती करने की तैयारी में