सरकार ने कोरोना की वजह से खिलाड़ियों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाया

सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से खिलाडिय़ों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाया है। इसमें खिलाडिय़ों, कोच और सपोर्ट स्टाफ की संख्या में बढ़ोतरी की है।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कहा कि इस फैसले से 13 हजार से ज्यादा खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ को फायदा मिलेगा। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी और स्टाफ को इस कठिन समय में हेल्थ कवर मिले।

नेशनल कैंप में शामिल खिलाड़ी, कैंप के संभावित खिलाड़ी, खेलो इंडिया के खिलाड़ी, साई एक्सीलेंस सेंटर के कैंप में शामिल जूनियर खिलाडिय़ों को 5-5 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।

पहले खिलाड़ी और कोच का बीमा सिर्फ नेशनल कैंप और नेशनल व इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान किया जाता था। अब पूरे साल यानी ऑन और ऑफ फील्ड दोनों समय के लिए हुआ है। 25 लाख रुपए के हेल्थ इंश्योरेंस में एक्सीडेंट और डेथ कवरेज भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- अंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वर्ल्डकप 2022 में भारत में हीे होगा