सरकार ने जयपुर जिला प्रशासन से कोरोना की रोकथाम के लिए मांगे सुझाव

चिकित्सा विभाग ने कहा-राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए वीकेंड लॉकडाउन जरूरी

जयपुर। राजधानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गंभीरता दिखाई जा रही है। सरकार ने जयपुर जिला प्रशासन से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव मांगे हैं। इस पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग से भी इस मसले पर राय ली है। इस पर चिकित्सा विभाग ने जिला प्रशासन को कहा है कि राजधानी में वीकेंड पर लॉकडाउन जरूरी है।

इससे शहर में बढ़ रहे कम्यूनिटी स्प्रेड को रोका जा सकता है। इसके अलावा कलक्टर ने शहर में मंदिर खोलने, शादी, अन्य समारोह को आयोजित करने के साथ शहर में मिठाई और स्ट्रीट वेंडर्स से संक्रमण फैलने की राय भी ली है। इस पर चिकित्सा विभाग ने बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए

मंदिर नहीं खोलने का सुझाव दिया है। वहीं, शादी समारोह में भी 50 से अधिक लोगों के आने पर संक्रमण का खतरा बताया है। इसके अलावा मिठाई की दुकान और स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर कड़ी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

चिकित्सा विभाग के सुझावों के बाद जिला प्रशासन ने सरकार को शादी समारोह, मंदिर और स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर तीन बिंदुओं पर रिपोर्ट भेजी है। हालांकि जिला प्रशासन ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का सुझाव अभी सरकार को नहीं दिया है। राजधानी में रोजाना 200 पार मरीजों की संख्या आ रही है। सरकार नई गाइड लाइन निकालने की तैयारी कर रही है।

ईद व राखी के बाद बढ़ा संक्रमण, चार हजार मरीज आए

जिला प्रशासन ने माना है कि ईद और रक्षाबंधन के त्योहार के बाद शहर में लोगों की आवाजाही ज्यादा हुई है। लोग एक दूसरे के संपर्क में आए हैं। इससे संक्रमण बढ़ा है। तीन अगस्त को जहां शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5798 थी, वहीं अब बढ़कर 9858 हो गई है। ऐसे में 20 दिन में चार हजार मरीज सामने आ गए हैंं।

मंदिर प्रबंधन मंदिर खोलने पर जता रहे आपत्ति

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहर के बड़े मंदिर प्रशासन मंदिर खोलने पर आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा है। लेकिन प्रशासन सहयोग देने पर पीछे हट रहा है। गोविंददेवजी मंदिर प्रशासन ने पट खोलने में असमर्थता जताई हैं, वहीं गलता पीठ मंदिर प्रशासन ने भी पट नहीं खोलने को लेकर कलक्टर से मुलाकात की है। 30 सितंबर तक मंदिर बंद रखने की सलाह प्रशासन को दी जा रही है।

इंसीडेंट कमांडर देंगे बाजार बंद करने की अनुमति

शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल अपने स्तर पर ही बाजारों का समय निर्धारित कर रहे हैं। पिछले दिनों झोटवाड़ा व्यापार मंडल ने शाम सात बजे तक बाजार बंद करने का आह्वान किया था। इस पर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शहर में नियुक्त किए गए इंसीडेंट कमांडर्स को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यापार मंडल अपने सहमति से बाजार खोलने और बंद करने का समय निर्धारित करते हैं, तो उन्हें अनुमति दी जाएगी।