तृतीय श्रेणी शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष के तबादले करें व गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करें सरकार : चंद्रभान

धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने एवं गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों की मुक्ति के क्रम में जिला कलेक्टर आर के जायसवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

संघ के जिला संस्थापक चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश स्तरीय निर्णय के अनुसार राजस्थान के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र प्रारंभ करने, राजस्थान के विभिन्न कलेक्टर कार्यालय एसडीएम कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों एवं बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्य में लगे हुए शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर उन्हें शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय में उपस्थिति देने के लिए राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टर को अधिकृत किया जाए।

उपरोक्त सभी मांगों को राजस्थान सरकार से शीघ्र ही पूरा करने के लिए आग्रह पूर्वक निवेदन किया जाता है तथा साथ ही में सरकार को सकारात्मक सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर विचाराधीन प्रस्ताव के अनुसार संगठन को वार्ता के लिए शीघ्र ही आमंत्रित किए जाने की भी मांग की जाती है ताकि और भी शिक्षा विभाग से संबंधित शिक्षकों की समस्याओं को राज्य स्तरीय समिति द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके।

ज्ञापन देते समय संगठन महामंत्री राकेश प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौहल सिंह, उपाध्यक्ष नीतू अग्रवाल, भारत गुर्जर, एकीकृत महासंघ के महामंत्री योगेश पाण्डे, ब्लॉक अध्यक्ष रामवरन कपासिया, मधु यादव, संतोष चौधरी, निर्मला शर्मा, महिला मंत्री दुर्गावती राना, विनोद किरार, कुलदीप चौधरी, अशोक शर्मा, करतार चौधरी, नरेंद्र यादव, रणधीर जाट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-झाड़ीसा शिविर में संभागीय आयुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, हाथो-हाथ करवाया निस्तारण